देश/विदेश

राजस्थान विधानसभा: 20 मार्च को सदन में बहस नहीं कटारिया का अभिनंदन होगा, श्रेष्ठ MLA भी होंगे सम्मानित

हाइलाइट्स

गुलाबचंद कटारिया विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की सेमिनार का आयोजन भी होगा
वर्ष 2022 और 2023 के श्रेष्ठ विधायकों को सम्मानित किया जाएगा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आगामी 20 मार्च को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (Governor Gulabchand Kataria) का अभिनंदन किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर इस अभिनंदन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं अभिनंदन समारोह के दौरान ही राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association) की सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा में वर्ष 2022 और 2023 के सत्रों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधायकों (Best MLA)को पुरस्कृत किया जाएगा. इनके नामों की घोषणा कर दी गई है.

गुलाबचंद कटारिया को राजस्थान की 15वीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पिछले दिनों ही असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उसके बाद अब गुलाबचंद कटारिया का बतौर राज्यपाल राजस्थान विधानसभा में अभिनंदन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह 20 मार्च को शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा. इससे पहले राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की सेमिनार होगी
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के अभिनंदन समारोह के दौरान ही राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. ‘प्रभावी और सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधानसभा की भूमिका’ के विषय पर इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. सीपीए की सेमिनार में भाग लेने के लिए सांसद शशि थरूर भी जयपुर आएंगे. थरूर ने इस कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी है. वहीं माकपा के सीताराम येचुरी को भी इसमें आमंत्रित किया गया है.

आपके शहर से (जयपुर)

अमीन खान और अनिला भदेल को मिलेगा श्रेष्ठ विधायक का तमगा
इस दौरान विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक को भी सम्मानित किया जाएगा. इनके नामों की घोषणा कर दी गई है. घोषणा के मुताबिक विधानसभा में वर्ष 2022 और 2023 के सत्रों के दौरान सर्वश्रेष्ठ रहे विधायक को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत वर्ष 2022 के लिए बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीन खान को और साल 2023 के लिए अजमेर विधायक अनिता भदेल को बतौर सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया है. स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इनका चयन किया गया है. राजस्थान विधानसभा में प्रति वर्ष श्रेष्ठ विधायक चुनने की परंपरा पिछले काफी समय से चल रही है .

Tags: Gulab Chandra Kataria, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan vidhan sabha


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!