दो साल की बच्ची के सिर में घुसा पंखे का ब्लेड, डॉक्टर्स ने 3 घंटे की सर्जरी कर बचाई जान

फरीदाबाद. खेलने के दौरान गिरे ‘फर्राटा पंखे’ के एक ब्लेड दो साल के बच्चे के सिर में घुस गयी, जिसे एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन घंटे लंबी सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल दिया. अस्पताल द्वारा जारी बयान के अनुसार, बच्चा फर्राटा पंखे के पास खेल रहा था कि तभी वह (पंखा) गिरा और उसकी करीब 30 सेंटीमीटर लंबी पंखुड़ी बच्चे की खोपड़ी में तीन सेंटीमीटर अंदर घुस गयी.
बयान के अनुसार, फरीदाबाद में स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टर नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे लंबी जटिल सर्जरी के बाद पंखुड़ी को बच्चे के सिर से बाहर निकाला. बच्चे को 17 फरवरी को जब अस्पताल में जाया गया था तो वह बेहोश था और उसके घाव से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में पाया जाने वाला रंगहीन तरल रिस रहा था.
सर्जरी के बाद बच्चे को शिशुओं के आईसीयू में भर्ती किया गया था, बाद में उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. उसे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए सात दिनों तक एंटीबायोटिक के स्लाइन पर रखा गया.
दिमाग के बाएं हिस्से में घुसा था ब्लेड
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पंखे का ब्लेड बच्चे के दिमाग के बाएं हिस्से में घुस गया था और इस तरह गंभीर चिंता थी कि उसकी आवाज प्रभावित हो सकती है.
इसके अलावा, मस्तिष्क में रक्तस्राव और हेमेटोमा (क्लॉट) बनने की संभावना थी साथ ही मस्तिष्क के अंदर बाहरी किसी चीज की उपस्थिति के कारण संक्रमण का खतरा भी था. उन्होंने कहा, “हमने इन सभी चुनौतियों का आकलन किया और ब्लेड के किसी भी हेरफेर से बचने के लिए, ब्लेड के चारों ओर हड्डी को ड्रिल करके पंखे के ब्लेड को निकालने के लिए सावधानी से सर्जरी की.”
डॉ. अजय डोगरा, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने कहा, “मरीज की उम्र और गंभीर स्थिति को देखते हुए यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण केस था. हालांकि, डॉक्टरों की टीम द्वारा सही इलाज और तत्काल इलाज मिल जाने से बच्चे की जान बच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Faridabad News, Haryana news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 19:33 IST
Source link