मध्यप्रदेश

गेहूं के खेत में मिले 10 वर्षीय बच्ची के टुकड़े, इंसान के पैर कुत्ता खाता मिला, इलाके में हड़कंप | Pieces of 10-year-old girl’s body found in wheat field, dog eats human’s feet, stir in the area

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Pieces Of 10 year old Girl’s Body Found In Wheat Field, Dog Eats Human’s Feet, Stir In The Area

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गेहूं के खेत में घुसकर सर्चिंग करते सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी।

  • बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पथरी गांव का मामला

रीवा जिले में बच्ची के कटे हुए अंग मिले है। गेहूं के खेत में टुकड़े मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की शाम इंसान के पैर कुत्ते खा रहे थे। संदिग्ध शव देख ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद एक दर्जन गांव वाले मौके पर गए। सभी क्षत-विक्षत अंग देख हरकत में आ गए। तुरंत थाने को सूचना दी। मानव अंग को कुत्ते के खाने की बाद सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।

जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। साथ ही सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी, नवागत निरीक्षक श्वेता मौर्य सहित स्थानांतरित निरीक्षक राजकुमार मिश्रा के साथ खेत में टार्च की मदद से मानव अंग को सर्च कर रहे है। घटनास्थल को पुलिस ने सुरक्षित करा दिया है। ये घटना बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पथरी गांव में मंगलवार की रात 7 बजे की है।

खेत में मिला पैर।

खेत में मिला पैर।

ये है मामला
जानकारी के मुताबिक कक्षा 6वीं की छात्रा होली के दिन मौसी के घर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद न मौसी के घर पहुंची न अपने घर। अनहोनी के डर से एक दिन बाद बैकुंठपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस लड़की को खोज ही रही थी कि 7वें दिन गेहूं के खेत में मानव अंग मिलने की सूचना आई। इसके बाद लड़की के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने कपड़ों के आधार पर ​शिनाख्ती कर ली है।

गलत होने की आशंका
दबी जुबान चर्चा है कि 10 वर्षीय बच्ची के साथ गलत हुआ है। कयास लगाए जा रहे है कि अज्ञात आरोपी ने अश्लीलता सहित गंदा काम किया होगा। फिर सोचा कि लड़की परिवार को न बता दे। ऐसे में गेहूं के खेत में हत्या कर दी गई। साक्ष्य मिटाने के लिए लड़की के टुकड़े कर दिए गए। फिर मृतका के पैर व सिर इधर उधर फेंक दिए है। फिलहाल पुलिस ने मृतका का सिर सहित कंधे का हिस्सा बरामद कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!