अजब गजब

Share market closed today with downfall at 14 march sensex and nifty are in loss here is data | गिर-गिरकर लाल हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी की हालत खराब

Photo:FILE गिर-गिरकर लाल हुआ भारतीय शेयर बाजार

Stock Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजार में इस समय चारो तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। यही हाल इंटरनेशनल मार्केट का भी है। लगभग कंपनियां घाटे का कारोबार कर रही हैं। इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है, जिसका तार अमेरिका से जुड़ा हुआ है। आज हम उसपर बात करें उससे पहले ये जान लेते हैं कि आज कैसा रहा बाजार का हाल? दरअसल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार बंद किए। सेंसेक्स 337 अंक की गिरावट के साथ 57,900 पर तथा निफ्टी 113 अंक के नुकसान के साथ 17,922 पर बाजार बंद होते वक्त कारोबार करते नजर आए। यह गिरावट पिछले 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में इतनी अधिक गिरावट दर्ज की गई है।

Share Market Sensex

Image Source : BSE

सेंसेक्स के तीस शेयर में से सिर्फ 7 शेयर कर रहे ग्रीन में कारोबार

आज बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स-30 के 7 शेयर ग्रीन में कारोबार करते देखे गए बाकि रेड जोन में बिजनेस कर रहे थे। कल जब बाजार बंद हुआ तब सेंसेक्स के तीस शेयरों में 29 नुकसान में जबकि केवल एक लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,154.30 अंक पर बंद हुआ। इसमें शामिल 50 शेयरों में से 45 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। 

Latest Business News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!