मध्यप्रदेश

रीवा कलेक्टर बोले– कॉमन सर्विस सेंटर में E-KYC नि:शुल्क करने का बोर्ड लगाएं | Rewa Collector said – put up a board to make E-KYC free of cost in the Common Service Center

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rewa Collector Said – Put Up A Board To Make E KYC Free Of Cost In The Common Service Center

रीवा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में सहूलियत लाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। प्रदेशभर में 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ हो गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना में 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाओं को शामिल किया गया है।

यहां विवाहित, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने एकल बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी। योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए पात्र महिला के पास समग्र आईडी और आधार संख्या से जुड़े सिंगल बैंक खाता होना आवश्यक है। जिलेभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के केवाईसी अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी नि:शुल्क होगी। इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान शासन करेगी। सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपने सेंटर के बाहर इस आशय का बोर्ड लगाएं कि कॉमन सर्विस सेंटर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की केवाईसी अपडेशन का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि जो महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर में लाड़ली बहना योजना की केवाईसी के लिए जा रही हैं। वे किसी तरह का भुगतान न करें। यदि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक केवाईसी अपडेट करने के लिए राशि की मांग करता है तो निकटवर्ती एसडीएम कार्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय को इसकी सूचना दें। संबंधित के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!