Money Making Ideas: गधी का दूध किसी ATM से कम नहीं, ₹5,000 लीटर तक कमाई, ऐसे शुरू करें बिजनेस

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Money Making Ideas: गधी का दूध (Donkey Milk) बाजार में 5,000 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. आप गधी पालन कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
₹5,000 प्रति लीटर दाम, फिर भी गधी के दूध की भारी डिमांड
नई दिल्ली. गाय, बकरी, भैंस और भेड़ की तरह क्या आपने गधी के दूध के बारे में जानते हैं? कई स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि गाय-भैंस से ज्यादा फायदेमंद गधी का दूध है. यह दूध कई बीमारियों को दूर भगा सकता है. गधी के दूध में अन्य पशुओं के दूध की की तुलना में ज्यादा न्यूट्रीशन होता है. इस दूध का प्रयोग ब्यूटी प्रोडक्ट में भी होता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गधी का दूध (Donkey Milk) बाजार में 5,000 रुपये प्रति किलो बिकता है.
बता दें कि गधी काफी कम दूध देती है. यह दूध दूसरे जानवरों के दूध के मुकाबले लंबे वक्त तक सेफ रहता है. आजकल गधी के दूध की डिमांड काफी है. राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में काफी लोग इसका कारोबार करते हैं. राजस्थान में खरानी नस्ल की गधी का दूध काफी मशहूर है. वहीं गुजरात में हलारी गधी के दूध की बिक्री काफी होती है.
गधी पालन का कारोबार कैसे करें
गधी का दूध का कारोबार करने के लिए आपको थोड़ी जमीन और लगभग 5 से 10 गधी की जरूरत पड़ेगी. साथ में एक या दो नर गधा की भी जरूरत होगी. गधी एक दिन में 250 ग्राम से 500 ग्राम तक दूध देती है. आजकल कई कंपनियां गधी का दूध खरीदकर उससे महंगे प्रोडक्स बना रही हैं. आप उन कंपनियों से कॉन्टैक्ट करके दूध सप्लाई कर सकते हैं.
गधी के दूध बेचकर यह शख्स बन गया अमीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के पाटन में धीरेन ने बड़ी संख्या में मादा गधों को पालकर दूध बेचने का काम शुरू किया. धीरेन नौकरी के लिए भटक रहे थे. रोजी-रोटी के लिए धीरेन ने गधी के दूध का बिजनेस आइडिया मिला. इसके बाद अपने गांव में एक डंकी फर्म खोला. शुरुआती दौर में उनके पास 20 गधे थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 42 से ज्यादा हो गई है. इनमें गधी की संख्या सबसे ज्यादा है. धीरेन कर्नाटक और केरल में सबसे ज्यादा गधी के दूध की सप्लाई करते हैं. उनके ग्राहकों की लिस्ट में कई कॉस्मेटिक कंपनियां भी हैं.
New Delhi,Delhi
November 18, 2024, 17:27 IST
Source link