मध्यप्रदेश

Mp News:उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में 13 करोड़ रुपये के गबन की जांच शुरू, 100 कर्मचारियों के खातों से उड़ाई राशि – Mp News: Gpf Scam Of 12 Crores In Central Jail Of Ujjain, Fir Registered Against Babu


उज्जैन की केंद्रीय जेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि के खातों से 13 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जेल के सहायक लेखाधिकारी ने जेल अधीक्षक की आईडी व पासवर्ड से तीन साल में करोड़ों का घपला कर दिया। इसे लेकर जेल कर्मचारियों ने जेल अधीक्षक उषा राज के बंगले का घेराव कर दिया, वहीं, भोपाल से जेल डीजी के निर्देश के बाद एक टीम जांच के लिए उज्जैन पहुंच गई।

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के मुख्य प्रहरी एसके चतुर्वेदी तथा महिला प्रहरी उषा कौशल के भविष्य निधि खातों से क्रमश: 12 व 10 लाख रुपये जेल के सहायक लेखाधिकारी रिपुदमनसिंह व दो अन्य लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो गए थे। जिला कोषालय ने यह गड़बड़ी पकड़ी थी। इसके बाद की गई जांच में पता चला कि 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 13 करोड़ रुपये की राशि गायब हुई है। इस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मामले की जांच के लिए जेल डीजी को पत्र लिखा था।

दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सोमवार को जांच के लिए जेल डीआईजी मंशाराम पटेल व अन्य अधिकारियों की टीम उज्जैन पहुंची। जांच दल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। इस आधार पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जेल के सहायक लेखाधिकारी रिपुदमनसिंह ने स्वयं तथा दो अन्य बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए थे। इसको लेकर भैरवगढ़ पुलिस सोमवार को जांच के लिए बैंक पहुंची। जिन बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उनके खाता नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों के नाम-पते निकाले गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मीडिया से पता चला धोखाधड़ी हो गई

महिला प्रहरी उषा ने बताया, मुझे तो मीडिया न्यूज से पता चला कि मेरे खाते से 10 लाख रुपये निकल गए। इससे पहले जानकारी नहीं थी। मेरे नाम से भी आवेदन ट्रेजरी में गया था, जबकि यह आवेदन मैंने नहीं दिया। कर्मचारी रामशरण मिश्रा ने बताया कि 2018 से अभी तक मैंने सात लाख रुपए ही निकाले हैं। लेकिन, मुझे जानकारी मिली है कि अब तक 37 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

कलेक्टर के आदेश पर दर्ज कराया केस

जांच के बाद मामले की गंभीरता देख जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुरेंद्र भामर ने जेल के बाबू रिपुदमन सिंह पिता दिनेश के विरुद्ध भैरवगढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर में अनियमिता व फर्जी भुगतान के आरोप लगाए गए हैं।

100 कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी की

भैरवगढ़ थाने के टीआई प्रवीण पाठक के मुताबिक जिला कोषालय के अनुसार रिपुदमन ने 100 कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी की है। गबन की राशि 13 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि कुछ कर्मचारियों का वेतन तथा कुछ कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों में जमा रुपये निकाले गए हैं।

ढाई साल से चल रहा था घोटाला : कलेक्टर

उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जेल में जीपीएफ घोटाला सामने आया है। एक सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कर्मचारियों के जीपीएफ में गड़बड़झाला कर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है। जब ट्रेजरी से पेमेंट होता है तो अकाउंट नंबर का काम जेल अधीक्षक ही करते हैं। बीते ढाई साल से यह सब चल रहा था। अब संज्ञान में आया तो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

फरार बाबू के घर नोटिस चस्पा

जिला अतिरिक्त कोषालय अधिकारी सुरेंद्र भामर की रिपोर्ट पर जेल में अनियमितता व फर्जी भुगतान के संदर्भ में केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में पदस्थ कर्मचारी रिपुदमन सिंह पिता दिनेश को धोखाधड़ी व अन्य धाराओं का आरोपी बनाया है। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि फरार बाबू रिपुदमन के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उसके बैंक खाते सीज किए जाएंगे। कॉल डिटेल की जांच होगी। जांच में जो भी धोखाधड़ी में लिप्त होंगे, उन सभी पर कार्रवाई होगी। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!