पंचायत चुनाव का नामांकन भरते समय छिपाई थी शादी की जानकारी, अब सदस्यता खतरे में | Information about marriage was hidden while filing nomination for Panchayat elections, now membership is in danger

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Information About Marriage Was Hidden While Filing Nomination For Panchayat Elections, Now Membership Is In Danger
भिंड28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में वार्ड क्रमांक दस से जिला पंचायत सदस्य सुहानी कुशवाह पर हुई एफआईआर।
भिंड में एक जिला पंचायत सदस्य व उसके रिश्तेदार पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई है। के मामला मिहोना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
हारी हुई प्रत्याशी ने कोर्ट में लगाई थी याचिका
मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर के मुताबिक जुलाई महीने में पंचायत चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 10 ररी से जिला पंचायत सदस्य के तौर पर सुहानी कुशवाह मैदान में उतरी थी। उन्होंने इस दौरान सर्वाधिक मत प्राप्त किए थे और निकटतम प्रतिद्वंदी बसंती नरवरिया को हराया था। इसके बाद वसंती नरवरिया ने न्यायालय में एक परिवाद दायर किया था जिसमें नामांकन भरते दौरान सुहानी कुशवाह द्वारा शादी की जानकारी बेटे की जानकारी आदि तथ्य छिपाए थे। वही सुहानी के एक रिश्तेदार जोकि पंचायत में सचिव है उन पर भी गलत तरीके से प्रमाण पत्र दिए जाने का आरोप लगाया। इस मामले पर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने सुनवाई की। इसके बाद हाईकोर्ट ने परिवाद पेश कर्ता बसंती नरवरिया द्वारा पेश किए गए सुहानी कुशवाहा की शादी के साक्ष्यों का अवलोकन किया। साथ ही नामांकन फार्म का अवलोकन किया। फरियादी ने बताया सुहानी की शादी ग्वालियर में हुई है। उसके पास एक बेटा भी है। परंतु चुनाव के नामांकन में पति बेटे की जानकारी नहीं दी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने मिहोना थाना पुलिस को एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच करने के लिए आदेश किया था। पुलिस ने वार्ड क्रमांक 10 की जिला पंचायत सदस्य सुहानी कुशवाहा उसके रिश्तेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
- इस मामले में सुहानी के पिता ने दैनिक भास्कर को बताया नामांकन फार्म भरते समय वकील ने विवाहित व अविवाहित कॉलम एक पर भी राइट का निशान नहीं लगाया। इसी बात को आधार बनाते हुए हारी प्रत्याशी न्यायालय में पहुंची थी। कोई जानकारी नहीं छुपाई गई है। नामांकन पत्र में ही शादी के बाद पति की संपत्ति के ब्यौरे के बारे में जानकारी दी गई थी।
Source link