Indore News:इंदौर में बेटे ने ईट मारकर कर दी पिता की हत्या – Son Kills Father By Hitting Him With A Brick In Indore

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
रविवार को पिता और बेटे में फिर विवाद हो गया था। दोनो जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इस बीच बेटे हितेश ने पिता के सिर पर ईट से वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही पिता गिर पड़े और बेहोश हो गए।
सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
रंगपंचमी के दिन इंदौर में एक कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिए। दोनो आए दिन झगड़ते रहते थे,लेकिन रविवार को बेटे ने पिता को सिर पर ईट फेंक कर मार दी, जो पिता के लिए जानलेवा साबित हुई। बेटा पिता की मौत की खबर सुनते ही घर से फरार है।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार घटना देवी अहिल्या मार्ग की है। यहां रहने वाले हितेश का उसके पिता सुनील से अक्सर विवाद होता था। मां निशा ने बताया कि वह दोनो बेटियों को लेकर अपने एक रिश्तेदार के यहां उषा फाटक चली गई थी। शाम को घर लौटी तो हितेश घर के बाहर सो रहा था और पति सुनील कमरे के भीतर घायल अवस्था में थे। उनके सिर से खून भी बह रहा था। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर आते ही भाग गया बेटा
रविवार को पिता और बेटे में फिर विवाद हो गया था। दोनो जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। इस बीच बेटे हितेश ने पिता के सिर पर ईट से वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही पिता गिर पड़े और बेहोश हो गए। जब अस्पताल से पिता की मौत का हितेश को पता चला तो वह घर से भाग गया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार बेटे को खोज रही है।
Source link