Madhav National Park:टाइगर के भागने की अफवाह से परेशान हुआ वन विभाग, आसपास के गांवों में हड़कंप – Madhav National Park: The Forest Department Is Worried About The Escape Of The Tiger, Told A Rumor

माधव नेशनल पार्क से बाघ भाग जाने की अफवाह उड़ गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए टाइगर को लेकर रविवार को फैली एक अफवाह ने वन विभाग के अधिकारियों को मुश्किल में डाल दिया। सोशल मीडिया के जरिए फैली इस अफवाह से यह खबर फैली थी कि पार्क के बाड़े से एक टाइगर भाग गया है।
इस खबर ने वन विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया। सोशल मीडिया पर यह खबर रविवार की सुबह से फैल गई थी और दोपहर तक चलती रही। बाद में नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इसे कोरी अफवाह बताया और कहा कि दोनों ही नर व मादा बाघ अपने अपने बाड़े में सुरक्षित हैं और कोई भी बाघ बाड़ा छोड़कर नहीं भागा है।
बता दें, शुक्रवार को ही शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क में दो टाइगरों को छोड़ा गया। यहां पर 27 साल के बाद टाइगर की आमद हुई है। टाइगरों को छोड़े जाते वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पार्क से सटे गांवों में हड़कंप
शिवपुरी में रविवार को बाघ के भाग जाने की अफवाह से शहर सहित माधव नेशनल पार्क से सटे हुए गांवों में भी हड़कंप मच गया। अफवाह में कहा गया कि माधव नेशनल पार्क में सतपुड़ा से लाया गया नर बाघ बाड़े की जाली की जमीन खोद कर फरार हो गया। इस अफवाह में यह दावा किया गया कि बाघ की तलाश में वनकर्मी कुछ गांव में बाघ को तलाशते हुए पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इस अफवाह के बाद वन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। स्थानीय कई लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाए और पूछा कि यह बात सही है क्या? नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा ने बताया कि दोनों नर-मादा बाघ अपने बाड़े में सुरक्षित हैं।
Source link