देश/विदेश
स्कूल जाने की उम्र में की मजदूरी, चप्पल पहनकर खेला क्रिकेट, सचिन ने मुंबई बुलाया, करियर के अंत में लग गया दाग!

बीसीसीआई अपने क्रिकेटर्स को मालामाल कर देती है लेकिन भारत के लिए डेब्यू करने से पहले क्रिकेटर्स को काफी संघर्ष भरी जिंदगी जीनी होती है. भारत के लिए खेलने वाला एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसने बचपन में मजदूरी की है. प्रति दिन काम करने के उन्हें केवल 35 रुपये ही मिला करते थे. मुनाफ पटेल ने काफी संघर्ष के बाद साल 2006 में भारत के लिए डेब्यू किया था.
Source link