देश/विदेश

Man attempts to rob his own son at knifepoint in scotland atm

हाइलाइट्स

स्कॉटलैंड में एक व्यक्ति ने ग्लासगो में चाकू की नोंक पर अपने ही बेटे को लूटने का प्रयास किया
45 वर्षीय व्यक्ति ने ग्लासगो के क्रैनहिल में स्थित एक एटीएम में एक लड़के को अपना निशाना बनाया था
बेटे के अनुसार लुटेरे ने पीड़ित को पैसे सौंपने के लिए कहा

अडिंबर्ग. स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर अपने ही बेटे को लूटने (Father robbed his son) का प्रयास किया. किशोर को लूटने की कोशिश करने वाला नकाबपोश इस बात से अनजान था कि वह उसका ही अपना बेटा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 वर्षीय व्यक्ति ने नवंबर 2022 में ग्लासगो (Glasgow) के क्रैनहिल में एक एटीएम में एक लड़के को अपना निशाना बनाया था. 17 वर्षीय बेटे ने 10 पाउंड निकालने के लिए अपने घर के पास कैश मशीन (ATM)  का इस्तेमाल किया था.

जब लड़के ने अपना कार्ड अपनी जेब में रखा और मशीन से पैसे निकाले तो उसकी गर्दन दीवार से चिपक गई. लड़के ने देखा कि उसके चेहरे पर एक बड़ा चाकू रखा हुआ है. अभियोजक कैरी स्टीवंस के अनुसार लुटेरे ने पीड़ित को पैसे सौंपने के लिए कहा. पीड़ित ने तुरंत आवाज और आंखों से अपने पिता को पहचान लिया. इसके बाद लड़के ने अपने पिता से पूछा, ‘क्या आप जानते हैं कि मैं कौन हूं?’

इस पर हमलावर ने कहा कि उसे परवाह नहीं है, फिर किशोर ने अपने पिता के सामने अपना चेहरा प्रकट करने के लिए स्नूड को नीचे खींच लिया. हालांकि जब लड़के ने पूछा कि आप क्या कर रहे हैं तो पिता ने कहा कि वह हताश हैं. इस पर लड़का मौके से भाग गया और अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित करने के साथ पुलिस को बुला लिया. बाद में लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने अपने बेटे को लूटने के प्रयास के आरोप को स्वीकार कर लिया. शेरिफ एंड्रयू क्यूबी ने अदालत से कहा कि ये असाधारण घटना है. अदालत ने लुटेरे पिता को 26 महीने जेल की सजा सुनाई है.

Tags: Court, Looting and robbery, Scotland, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!