मध्यप्रदेश

गेर के दौरान वाहन और एंबुलेंस लिए होगा डाइवर्टेड रूट, यात्रा के दौरान बिजली सप्लाई रहेगी बंद, भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित | Chhindwara will be drenched with color and gulal on Rangpanchami festival, know how the route will be, where the electricity will be lost, what is the route chart

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Chhindwara Will Be Drenched With Color And Gulal On Rangpanchami Festival, Know How The Route Will Be, Where The Electricity Will Be Lost, What Is The Route Chart

छिंदवाड़ा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में पिछले साल की तरह इस साल भी रंगपंचमी पर्व पर इंदौर में गेर की तरह रंगोत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर विशेष तैयारियां जारी है। यह रंगोत्सव का भव्य जुलिस रविवार को प्रात: 11 बजे गांधी गंज से निकलेगा जिसको भव्य बनाने के लिए आज समिति के सदस्यों ने यात्रा में शामिल होने का घर-घर न्यौता दिया गया है ।

जिसमें यहने गांधी गंज ,छोटा बाजार और मानसरोवर में बैठक कर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया वही शांति और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के साथ कंट्रोल रूम में भी बैठक कर सभी व्यवस्था पर बात की है।

यहां से निकलेगा जुलुस

रंगपंचमी पर गांधी गंज से रंग यात्रा निकाली जाएगी वह गांधी गंज, शनिचरा बाजार चार फाटक ,छोटा तालाब, छोटा बाजार, मेन रोड, गोलगंज, इतवारी बाजार, जेल तिराहा होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुँचेगी, जहा रंगों का रंगीन सागर देखने लायक होगा। रंग पंचमी पर शहर के हजारो युवा टोलियों में रंग गुलाल खेलते हुए उत्सव में शामिल होंगे इस उत्सव में महिलाए भी शामिल होंगी जो रंग यात्रा का नेतृत्व करेंगी ।

उत्सव में वाटर फायर गन, मल्टी कलर फायर गन के साथ ही भजन मण्डल फाग मण्डल सहित सत्संगी भी शामिल होंगे उत्सव में हुड़दंग को रोकने और महिला सुरक्षा के लिए वालियंटर्स भी तैनात रहेंगे।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • नगर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, सुबह 6 बजे से पाईंट लग जाएंगे। चार फाटक में रेलवे क्रासिंग करते समय डीजे और इलेक्ट्रिक इंस्टुमेंट बंद रहेंगे।
  • वहीं गांधीगंज से जुलुस में शामिल होने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशन में पार्किंग बनाई गई है। इसी तरह से लालपार्क में भी वाहन पार्क होंगे।

एबुंलेंस के लिए बनाया गया नया रूट

  • डीएसपी सुदेश सिंह के मुताबिक पुलिस ने रंग पंचमी उत्सव को लेकर एबुंलेंस के लिए नया रूट बनाया है जिसके अनुसार कोई भी एबुंलेंस यदि नरसिंगपुर रोड या सिवनी रोड से आती है तो वह यातायात चौक से उंटखाना होते हुए देव होटल, मोहन नगर से सत्कार तिराहा से सीधे अस्पताल के पीछे गेट पर भेजी जाएगी।
  • वहीं कोई भी एबुंलेंस को रास्ता देने का प्लान है।

यहां गुल रहेगी बिजली

  • एमपीईबी के द्वारा एहतियातन चल समारोह क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी।
  • जिसमें गांधी गंज से प्रारंभ होकर श्याम टाकीज , चार फाटक , सहेली रेस्टोरेंट , छोटा तालाब , दुर्गा चौक , पावर हाउस ,छोटी बाजार मेन रोड , फवारा चौक से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!