अजब गजब

पैसे से पैसा बनाने में ये तरीके हैं बेहद कारगर, छोटी रकम से तैयार करें मोटा फंड

हाइलाइट्स

बचत के पैसों को सुरक्षित निवेश करने के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम बेहतर ऑप्शन है.
एफिलिएट मार्केटिंग में कुछ पैसे निवेश करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
अपनी बचत के पैसों को निवेश करके आप और पैसे बना सकते हैं.

नई दिल्ली. आजकल महंगाई के कारण हर किसी की इनकम खर्चों के आगे कम पड़ जाती है. ऐसे में सिर्फ सैलरी के जरिए गुजारा कर पाना संभव नहीं है. इसलिए आपको किसी तरह से अपनी इनकम बढ़ानी होगी. अगर आप भी कम आमदनी के कारण अपने फाइनेंस को मैनेज नहीं कर पाते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं. इनकी मदद से आप अपने बचत के पैसों से और पैसे बना सकेंगे और आपकी इनकम कुछ बढ़ जाएगी.

आपको बता दें कि पैसों के जरिए और पैसे कमाने के लिए आपको उसे कहीं निवेश करना होगा जिससे आपको उस पर ज्यादा रिटर्न मिल सके. हालांकि, यह बहुत मुश्किल काम नहीं है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आप इन टिप्स की मदद से अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – समय से पहले लोन चुकाने से फायदा होता है या नुकसान? क्या रखें सावधानी

स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश
अगर आप अपनी बचत के पैसों को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए स्मॉल सेविंग स्कीम बेहतर ऑप्शन हो सकतीं है. बता दें कि हाल में ही कई स्मॉल सेविंग स्कीम योजनाओं की ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है. इनसे अब आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इनकी खासियत यह है कि आप इनमें निवेश की शुरुआत कम पैसों से भी कर सकते हैं. मौजूदा समय में इन स्कीम में 8 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इनमें निवेश करने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलती है और कोई जोखिम भी नहीं रहता है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा बनाएं
आप एफिलिएट मार्केटिंग में कुछ पैसे निवेश करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. यह एक बहुत बड़ा ऑनलाइन बिजनेस हैं, जिसे आप कई तरह से कर सकते हैं. इसमें आप Google Ads, Facebook Ad आदि के जरिए किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं. आपको इससे कमीशन के रूप में पैसे दिए जाते हैं. इस बिजनेस को आप बिना पैसे भी शुरू कर सकते हैं लेकिन थोड़े बहुत पैसे लगाने पर आपकी कमाई ज्यादा हो सकती है.

एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश
अगर आप अपने पैसों को कहीं निवेश करके ज्यादा रिटर्न लेना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश सबसे बेहतर रहेगा. आप हर महीने एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की शुरुआत आप 500 रुपये की छोटी सी रकम के साथ कर सकते हैं. लंबे समय तक इसमें निवेश करके आप अच्छा पैसा बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम पर वर्तमान में 12 फीसदी तक रिटर्न एक आम बात है.

बैंक एफडी में निवेश करके पैसे कमाएं
आरबीआई के लगातार कई बार ब्याज दर बढ़ाने के कारण सभी छोटे-बड़े बैंकों ने अपनी एफडी दरों को बढ़ा दिया है. अगर आपके पास पैसों की बड़ी सेविंग है तो आप इसे आप किसी ज्यादा ब्याज वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 7 दिन से लेकर 10 साल तक एफडी कराने के लिए ऑप्शन मिलते हैं. इस पर बैंक आपको सालाना ब्याज देता है. मौजूदा समय में कुछ बैंक सभी के लिए 8 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, Earn money, Fixed deposits, Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs, SIP, Small Savings Schemes


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!