JEE Mains किया क्वालीफाई, फिर उसे छोड़ स्टार्टअप किया शुरू, 10 लोगों को रखा काम पर, कमाई सुन होगा पछतावा!

Last Updated:
Success Story: पढ़ाई करने की उम्र में JEE Mains क्वालीफाई करने के बाद उसे छोड़कर अंकित अथर्व ने कमाल कर दिया है. अंकित ने 5 महीने पहले 50 हजार रुपये की लागत से स्टार्टअप शुरू किया था और आज यह स्टार्टअप 5 महीने …और पढ़ें
अंकित
हाइलाइट्स
- अंकित ने JEE Mains क्वालीफाई कर स्टार्टअप शुरू किया.
- 5 महीने में 50 हजार से 5 लाख तक का टर्नओवर.
- अंकित के स्टार्टअप ने 10 लोगों को रोजगार दिया.
गया –पढ़ाई करने की उम्र में गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया गांव के रहने वाले अंकित अथर्व ने कमाल कर दिया है. अंकित ने 5 महीने पहले 50 हजार रुपये की लागत से हाउसकीपिंग प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया था और आज यह स्टार्टअप 5 महीने में ही 5 लाख रुपये तक पहुंच गया है. अंकित अभी 20 वर्ष के हैं और इन्होंने 10 लोगों को जॉब दे रखी है. अपने घर में हीं इन्होंने इस स्टार्टअप को शुरू किया है और आज उनके प्रोडक्ट कि डिमांड गया समेत पूरे बिहार के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल तक है. यह एक दर्जन से भी ज्यादा प्रोडक्ट बनाते हैं जिसमें व्हाइट फिनाइल, ब्लैक फिनाइल, डिश वाश, डिटर्जेंट, फ्लोर क्लीनर, बाथरूम क्लीनर, ग्लास क्लीनर, कार वाश आदि शामिल हैं.
30 से 2500 रुपये तक प्रोडक्ट उपलब्ध
आपको बता दें अंकित के यहां रोजाना प्रोडक्शन 1000 लीटर है और उनके पास 30 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक का प्रोडक्ट उपलब्ध है. इन्होंने SIINX INDUSTRIES के नाम से प्रोडक्ट की ब्रांडिंग की है और इनका दावा है कि इनके प्रोडक्ट राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लेवल के ब्रांड को टक्कर दे रहे हैं और इनका प्रोडक्ट ISO सर्टिफाइड है. लोकल 18 से बात करते हुए अंकित बताते हैं कि 12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और जेईई मेंस क्वालीफाई भी किया लेकिन पढ़ाई छोड़कर एप डेवलपमेंट का काम शुरू किया. इंटरनेट बेस्ड काम होने के कारण पेरेंट्स को यह काम नहीं दिख रहा था इसके बाद स्टार्टअप शुरू करने को सोचा.
टर्नओवर 2026 में 50 लाख तक पहुंचने की उम्मीद
वे बताते हैं, कि SLAYV नाम से एक कंपनी को रजिस्टर किया और स्नैक्स बनाने की सोचा, लेकिन उसमें ज्यादा नॉलेज नहीं थी जिस कारण इस स्टार्टअप को भी नही शुरु किया. फिर वेबसाइट पर मार्केटिंग का नॉलेज लेकर हाउसहोल्ड प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया. अभी पांच महीने में इस कंपनी का टर्नओवर 5 लाख रुपये तक पहुंच चुका है और 2026 के अंत तक 50 लाख रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इन्होंने बताया कि यह प्रोडक्ट केमिकल से तैयार होता है और कच्चा माल दूसरे स्टेट से मंगाते हैं. मैन्यूफैक्चरिंग का काम, गया के अलावा कोलकाता में हो रहा है और कुछ दिनों में धनबाद में भी इसका मैन्यूफैक्चरिंग शुरु हो जाएगा. अगर आप भी इनके प्रोडक्ट की खरीदारी करना चाहते हैं तो इनके मोबाइल 6204880169 पर संपर्क कर सकते हैं .
JEE Mains कर चुके हैं क्वालीफाई
अंकित का दावा है कि इनका प्रोडक्ट अन्य ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट की तुलना में 5 गुना अधिक बेहतर है. वे कहते हैं, कि मार्केट में कस्टमर मेरे प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि हमारे प्रोडक्ट की कीमत भी कम है. बता दें कि अंकित की शुरुआती पढ़ाई लिखाई मैगरा हाई स्कूल से हुई है. जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई गया के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से हुई है. उसके बाद जेईई की तैयारी करने के लिए पटना चले गए और जेईई मेंस क्वालीफाई भी कर लिया. लेकिन पढ़ाई छोड़कर इन्होंने स्टार्टअप शुरू कर लिया. इनके पिताजी मसाला बेचने का काम करते हैं. जबकि माता गृहणी है. घर के स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण इन्होंने छोटे स्तर से स्टार्टअप शुरू करने की सोची थी और आज यह स्टार्टअप बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलग पहचान बना रहा है.
February 20, 2025, 11:59 IST
Source link