Brazil god buried alive for barking at night women sleep disturbed

हाइलाइट्स
महिला ने अपने पड़ोसी के कुत्ते के ज्यादा भौंकने पर उसे बगीचे में जिंदा दफन कर दिया
82 वर्षीय महिला ने कुत्ते नीना को दफनाने की बात कबूल की
ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उसके भौंकने से वह रात में सो नहीं पा रही थी
ब्रासीलिया. ब्राजील में एक महिला ने अपने पड़ोसी के कुत्ते (Dog Buried Alive) के ज्यादा भौंकने पर उसे बगीचे में जिंदा दफन कर दिया. यूके-बेस एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना प्लैनुरा नगर पालिका में हुई. इस घटना में 82 वर्षीय महिला ने कुत्ते नीना को दफनाने की बात कबूल की है. साथ ही कुत्ते के मालिक ने पुलिस को कहा कि जब उसने महिला से बहस की तो उसने बताया कि बगीचे में एक गड्ढा खोद (Dog Buried in Garden) कर उसने कुत्ते को गाड़ दिया था. ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उसके भौंकने से वह रात में सो नहीं पा रही थी. बाद में गड्ढे को खोदने के बाद कुत्ते को जीवित पाया गया.
ब्राजील के कुछ आउटलेट्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुत्ते को जमीन के एक छेद से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. कुत्ते की 33 वर्षीय मालकिन ने बताया कि जब उसे महिला की करतूत के बारे में पता चला तो वह तुरंत अपने कुत्ते को बचाने के लिए बगीचे में गई. मालकिन ने तुरंत एक बगीचे के कुदाल से खुदाई शुरू की और नीना को जीवित बचा लिया.
एक्सप्रेस ने रिपोर्ट में बताया कि कुत्ते को बचाने और पशु चिकित्सक के पास ले जाने से पहले कुत्ता डेढ़ घंटे तक जिंदा दफन रहा. हालांकि, पड़ोसी को अपनी करतूत का कोई पछतावा नहीं था. उसने कुत्ते के मालिक को चेतावनी देते हुए कहा ‘उसे अब यहां मत आने दो.’ जब पुलिस ने 82 वर्षीय महिला से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह इसे फिर से दफना देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brazil, Dog, World news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 23:43 IST
Source link