मध्यप्रदेश

Migrant legislators are taking assembly feedback | खामगांव विधायक बोले-दुुनिया की कोई ताकत, कोई पार्टी इस राज्य से हमको हरा नहीं सकती

बुरहानपुर (म.प्र.)25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहली बार ऐसा हो रहा है कि मप्र की 230 विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी दूसरे राज्यों के विधायकों को भेज रही है, जो संगठनात्मक कसावट के साथ पार्टी को जीतने का मूलमंत्र दे रहे हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुरहानपुर जिले की भी दो विधानसभाओं नेपानगर और बुरहानपुर में पहली बार दूसरे राज्य महाराष्ट्र से विधायकों को भेजा है जिसे प्रवासी विधायक दौरा कहा जा रहा है यह विधायक न सिर्फ प्रभावशाली लोगों से मिल रहे हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। किसी भी हाल में विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें जीतने के लिए कमर कस ली गई है। विधायकों का यह दौरा 20 अगस्त से शुरू हुआ है जो 27 अगस्त तक चलेगा।

बुरहानपुर विधानसभा के लिए खामगांव महाराष्ट्र के विधायक आकाश फुंडकर तो नेपानगर विधानसभा के लिए जलगांव जामोद के विधायक डॉ. संजय कूटे को भेजा गया है। प्रवासी विधायकों के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को महाराष्ट्र खामगांव के विधायक आकाश फुंडकर ने फोपनार में कार्यकर्ताओं से बात की।

इस दौरान उन्होंने कहा-दुनिया की कोई ताकत और कोई पार्टी इस राज्य से हमको हरा नहीं सकती। यह मेरा विश्वास है और आप लोग इतने मजबूत हैं कि मुझे बताया गया है कि हर बूथ पर ताकत से लड़ेंगे। पिछले चुनाव में बुरहानपुर की सीट थोड़े से वोट से गंवा चुके फिर इसको वापस लाकर लाना है।

मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े के अनुसार मंडल स्तरीय बैठक में मंडल की वर्तमान स्थिति, एबीसी श्रेणी के बूथों की पहचान, मंडल में चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। यह अभियान 27 अगस्त तक चलेगा। 27 को विधायक मीडिया से रुबरू होंगे।

यह कर रहे प्रवासी विधायक

  • संपर्क से समर्थन अभियान,महत्वपूर्ण मतदाताओंए केंद्र सरकार की उलब्धियों को आमजन के बीच लेकर पहुंच रहे। हर मंडल में बातचीत करने का कार्यक्रम तय है।
  • 26 और 27 अगस्त को विधानसभा स्तर पर सभा होगी। मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव के लिए सक्रिय करना है।
  • हर दिन के लिए यह कार्यक्रम
  • मंडल स्तरीय सत्यापन बैठक में मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर पर सत्यापन और नियुक्तियों की समीक्षा। इस दौरान नमो एप, सरल और संगठन एप मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर सदस्यों से डाउनलोड करवाना।
  • मोर्चा, प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ बैठक में विधानसभा में पार्टी की स्थिति पर चर्चा कर उनका फीडबैक लेना।
  • सम्पर्क से समर्थन अभियान के तहत मंडल के प्रभावशाली, महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क कर चर्चा करना। केंद्र, राज्य सरकार की उपलब्धियों के पत्रक लेकर घर घर संपर्क करना।
  • केंद्र, प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर चर्चा, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा।
  • बुरहानपुर जिले में भाजपा के 12 मंडल हैं। 7 दिवसीय प्रवासी विधायक कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता चिंतामन महाजन को बुरहानपुर, शंकर चौहान को नेपानगर का संयोजक बनाया गया


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!