अजब गजब

काले-पीले ब्रेकर से गाड़ी के गुजरने पर क्यों आती है इतनी आवाज? जानें इसकी वजह

Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो

आज के इस आधुनिक समय में हर किसी के पास विभिन्न संसाधन हैं। इधर-उधर जाने के लिए कोई बाइक का इस्तेमाल करता है तो कोई कार का, या यूं कहें कि अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर लोग अपने आने जाने के संसाधन को चुनते हैं। लेकिन इस एडवांस दुनिया में मोटरबाइक तो लगभग हर किसी के पास होती ही है। लेकिन जब हम रोड पे बाइक या कार से चलते हैं तो काले-पीले ब्रेकर से जैसे ही गाड़ी नकलती है, वैसे ही गाड़ी के साथ शरीर में भी थिरकन होती है। इसके अलावा उस दौरान अजीब सी आवाज भी आती है। लेकिन आपने कभी इस बात पर कभी गौर किया है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? आज हम आपको इस खबर के जरिए इस बात की जानकारी देंगे। 

क्या है इनका नाम?


पहले की तरह अब हमें रोड पर या हाई-वे पर कंक्रीट के बड़े-बड़े ब्रेकर देखने को मिलते ही नहीं हैं। अगर कहीं मिलते भी हैं तो उनकी तादाद काफी कम है। हां, आधुनिकता के साथ ब्रेकर का स्वरूप भी बदल गया है। आज, हमें ये पीले-काले रंग के छोटे आकार में देखने को मिलते हैं। इन स्पीड ब्रेकर्स को रंबल स्ट्रिप्स कहते हैं। जब हमारी गाड़ी इन ब्रेकर्स से गुजरती है को ऐसा लगता है कि कहीं गाड़ी में तो कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा होता कुछ भी नहीं है,हकीकत इससे बिलकुल अलग होती है।

छुपी हुई है साइंस

दरअसल, इन ब्रेकर्स को बनाने के पीछे भी एक साइंटिफिक रीजन है। ये स्पीड ब्रेकर्स अलग अलग टुकड़ों से बनाए जाते हैं। काले पीले रंग के ये छोटे-छोटे ब्रकर्स हार्ड फाइबर के बने होते हैं और इनमें एयरगैप कुछ इस तरह से दिया जाता है कि ये शॉक एब्जॉर्बर की तरह दबने के बाद वापस उछाल लेते हैं। इनके नीचे मैटल प्लेट को लगाया जाता है और इन्हें वन साइड नट से फिट किया जाता है। 

इसलिए लगते हैं झटके 

अपनी डिजाइन की वजह से जब कोई गाड़ी इनके ऊपर से गुजरती है तो ये दब जाते हैं और इनके नीचे मौजूद मेचल प्लेट के सड़क पर टकराने से आवाज आती है। दरअसल, ये दबने के बाद गाड़ी को वापस झटका देते हैं।  इस वजह से लोगों को झटके का एहसास होता है। 

ये भी पढ़ें- KVS Admission 1st class: कब शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

केंद्र सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, BSF की भर्ती में मिलगा 10 परसेंट रिजर्वेशन

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!