Road Accident:गुना से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, बाइक ट्रक में घुसी, चार लोगों की मौत – Road Accident Four People Died In A Road Accident On Guna National Highway

गुना में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। म्याना कस्बे से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे किनारे ट्रक का पहिया बदल रहे क्लीनर और ड्राइवर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मौके पर मौजूद ट्रक चालक की भी मौत हुई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया, रेस्त्रां के सामने ट्रक खराब हो गया था। उसके बाद ड्राइवर उसे सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था। तभी शिवपुरी की तरफ से बाइक पर तीन लोग गुना की तरफ जा रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक सुधार रहे ड्राइवर से जाकर भिड़ गई। फिर ट्रक में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बच्चा और ट्रक ड्राइवर शामिल है। ड्राइवर का नाम वसीम खान निवासी फर्रुखाबाद है।
वहीं, बाइक सवार तीनों मृतकों के नाम महेश बाल्मीकि, उसकी पत्नी इंद्राबाई बाल्मीकि और बेटा सन्नी बाल्मीकि है। थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि हादसा काफी भीषण था। इसलिए मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जहां यह हादसा हुआ है, वहां पहले भी एक ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था।
Source link