80 lakh cheques from builder’s office in Bhopal | भोपाल में बिल्डर के ऑफिस से 80 लाख के चेक: पार्टनर ने दिया था वारदात को अंजाम, FIR दर्ज – Bhopal News

अरेरा कॉलोनी में बिल्डर के ऑफिस से 80 लाख रुपए के तीन चेक चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात साल 2023 की है। लेकिन चेक चोरी का खुलासा साल 2022 में उस समय हुआ जब चोरी के चेक बाउंस करा दिए गए। पड़ताल करने पर पता लगा कि चोरी की इस वारदात को बिल्डर के ही पार्ट
.
पुलिस के मुताबिक अरेरा कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश कृपलानी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। साल 2013 में उनके ऑफिस से 80 लाख रुपए के तीन चेक चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दर्ज करा दी थी। इस बीच साल 2022 में ओमप्रकाश कृपलानी के पार्टनर रायपुर निवासी दिनेश शुक्ला ने बैंक में चोरी हुए तीनों चैक लगा दिए।
2016 में बंद हो चुका है खाता
ओमप्रकाश ने साल 2016 में ही बैंक का खाता बंद कर दिया था। लिहाजा खाता बंद होने से तीन चेक बाउंस हो गए। आरोपी दिनेश शुक्ला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को कर दी। पुलिस ने मामले में जांच की तो मालूम हुआ कि चेक चोरी के थे और चोरी गए चेक की शिकायत हबीबगंंज थाने में साल 2013 में ही कर दी गई थी। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपी दिनेश शुक्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने रायपुर जाने की तैयारी में है।
Source link