OMG! रेपिस्ट को सजा दिलाने कब्र से बाहर आएंगे सुराग, नवजात के शव का होगा DNA टेस्ट

आशुतोष तिवारी
रीवा. अपराध की दुनिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बलात्कारी को सजा दिलाने के लिए कब्र खोदी गई है. यह कब्र है एक नवजात की. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संभवतः यह पहला ऐसा मामला है, जब अपराधी को सजा के अंजाम तक पहुंचाने के लिए कब्र खोद कर नवजात के शव बाहर निकाला गया है. यह मामला बलात्कार से जुड़ा हुआ है. जहां एसडीएम की अनुमति पर गोविंदगढ़ पुलिस ने डीएनए टेस्ट करवाने के लिये कवायद की है. क्रब से निकाले गये नवजात के शव को परीक्षण के लिये फिलहाल संजय गांधी अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है.
नवजात की हड्डियों को टेस्ट के लिये उसे राजधानी भोपाल भेजा जाएगा. इसके साथ ही पीड़िता व आरोपी के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे. जिससे यह पता चलेगा कि नवजात का डीएनए आरोपी व पीडिता के डीएनए से मिलता है. इसके बाद पुलिस डीएनए रिपोर्ट को केस डायरी में कोर्ट में पेश करेगी. इसी आधार पर न्यायालय में सुनवाई होगी. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर एक युवती से कई माह तक बलात्कार किया था. लगातार यौन शोषण के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, पैदा होने के बाद ही नवजात की मौत हो गई. आरोपी यह सब देख कर पीड़िता को छोड़ कर फरार हो गया. पीड़िता के द्वारा इसकी शिकायत गोविंदगढ़ थाना में की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर रेपिस्ट को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था. आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस के द्वारा सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में मृत नवजात बच्चे के डीएनए टेस्ट की जरूरत आन पड़ी है. जिसके बाद एसडीएम से कब्र खोदने को अनुमति ली गई. बीते रविवार को कब्र खोद कर नवजात के शव को बाहर निकाला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, DNA test, Mp news, Rape, Rewa News
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 19:26 IST
Source link