Heavy rain thunderstorm forecast in many states Meteorological Department issued alert – Weather Alert

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में आने वाले पांच दिनों तक तेज बारिश (Heavy rain alert), तेज आंधी-तूफान से मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने ताजा पूर्वानुमान को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, पूर्वी भारत, उत्तर भारत और मध्य पश्चिमी भारत के कई इलाकों में तेज बारिश, आंधी चलने और कहीं-कहीं तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम में बदलाव गुरुवार से देखने को मिलेगा जो 14 मार्च तक जारी रह सकता है. इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिससे उत्तर भारत समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश और आंधी का दौर रह सकता है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में इसका प्रभाव रहेगा और करीब 5 दिनों तक तापमान में कमी रहेगी.
मौसम विभाग ने कहा कि गोवा, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ और विदर्भ में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, यहां तापमान 37-39 के बीच बना हुआ है. इसी तरह गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है. इधर, जम्मू-डिविजन, तटीय कर्नाटक और गोवा में कहीं-कहीं पर अधिकतम तापमान 4-6 डिग्री सेल्सियस औसत से ज्यादा दर्ज किया गया है. देश में पंजाब, केरल, कोंकण, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में औसत से दो से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रहा. बारिश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और कुछ अन्य स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश या बौछारें गिरी हैं.
इन राज्यों को सतर्कता बरतने की जरूरत
मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में कहा है कि नॉर्थईस्ट राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी-तूफान आने की आशंका है. जबकि आने वाले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश और तेज बारिश की संभावना है. उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में 13 मार्च तक बारिश व आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान तेज हवा चलने की और कहीं कहीं तेज बारिश और ओला गिरने की आशंका है. मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में तेज बारिश ओर कहीं-कहीं आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heavy rain alert, IMD forecast, India Meteorological Department, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 21:32 IST
Source link