BWF World Rankings: सात्विक और चिराग ने फिर किया कमाल, वर्ल्ड नंबर 3 पर आई युवा खिलाड़ियों की जोड़ी | indian men’s doubles pair of satwik chirag placed 3rd in bwf ranking

BWF
World
Rankings:
भारत
के
स्टार
शटलर
सात्विकसाईराज
रंकीरेड्डी
(Satwik
Reddy)
और
चिराग
शेट्टी
(Chirah
Shetty)
की
जोड़ी
ने
एक
बार
फिर
कमाल
कर
दिया
है।
इंडोनेशिया
ओपन
(Indonesia
Open)
का
खिताब
जीतने
वाली
यह
अब
दुनिया
की
तीसरे
नंबर
की
जोड़ी
बन
गई
है।
दरअसल,
अपना
पहला
सुपर
1000
पुरुष
युगल
खिताब
जीतने
के
बाद
सात्विक
और
चिराग
ने
मंगलवार
को
जारी
लेटेस्ट
बीडब्ल्यूएफ
रैंकिंग
में
तीसरा
स्थान
हासिल
किया
है।
राष्ट्रमंडल
खेलों
के
स्वर्ण
पदक
विजेताओं
ने
मौजूदा
विश्व
चैंपियन
आरोन
चिया
और
मलेशिया
के
सोह
वूई
यिक
को
हराकर
इंडोनेशिया
ओपन
जीता
था।
वहीं
पुरुषों
के
एकल
में
किदांबी
श्रीकांत
19वें
स्थान
पर
पहुंच
गए
हैं।
लक्ष्य
सेन
नंबर
18
पर
पहुंच
गए।
सेन
को
दो
पायदान
का
फायदा
हुआ
है।
इसके
अलावा
एचएस
प्रणय
अपने
विश्व
नौवें
स्थान
पर
बने
हुए।
इसके
अलावा
प्रियांशु
राजावत
ने
भी
चार
स्थान
की
छलांग
लगाते
हुए
विश्व
नंबर
30
की
करियर-उच्च
रैंकिंग
हासिल
की।
दो
बार
की
ओलंपिक
पदक
विजेता
पीवी
सिंधु
महिला
एकल
में
दो
पायदान
ऊपर
चढ़कर
विश्व
में
12वें
स्थान
पर
पहुंच
गईं,
जबकि
अनुभवी
साइना
नेहवाल
एक
पायदान
ऊपर
चढ़कर
विश्व
में
31वें
स्थान
पर
पहुंच
गईं
है।
Source link