देश/विदेश

Afghanistan mazar e sharif bomb blast taliban governor death and 2 another killed

हाइलाइट्स

अफगान‍िस्‍तान में इस्‍लाम‍िक स्‍टेट खुरासान लगातार हमलों को दे रहा है अंजाम
अफगान‍िस्‍तान पर ताल‍िबान ने जमा ल‍िया था अगस्‍त, 2021 में अपना कब्‍जा
प‍िछले साल अप्रैल में भी हुआ था मजार- ए- शरीफ शहर की मस्‍ज‍िद पर हमला

काबुल. अफगान‍िस्‍तान के मजार- ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) शहर एक बार फ‍िर बम धमाके से दहल उठा. इस बम धमाके में ताल‍िबानी गर्वनर समेत 3 की मौत होने की खबर है. इस बम धमाके में 3 मौतों की पुष्‍ट‍ि ताल‍िबान पुल‍िस प्रवक्‍ता की ओर से भी की गई है. म‍िली जानकारी के मुताब‍िक बम ब्लास्‍ट गर्वनर के दफ्तर में हुआ था.

ताल‍िबान स्‍थानीय पुल‍िस प्रमुख प्रवक्‍ता मोहम्‍मद आस‍िफ वजीरी के अनुसार मजार-ए-शरीफ शहर में गर्वनर के दफ्तर में बम बलास्‍ट होने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में गवर्नर मोहम्‍मद दाऊद मुजमल नूरजाई (Mohammad Daoud Muzammil Noorzai) और 2 अन्‍य शाम‍िल हैं. इस हमले की अभी तक क‍िसी भी संगठन ने ज‍िम्‍मेदारी नहीं ली है.

बताते चलें क‍ि अफगान‍िस्‍तान पर ताल‍िबान ने अगस्‍त, 2021 में अपना कब्‍जा जमा ल‍िया था. इसके बाद से अफगान‍िस्‍तान में इस्‍लाम‍िक स्‍टेट खुरासान की ओर से लगातार हमलों का अंजाम द‍िया जाता रहा है. यह संगठन सुरक्षाबलों और शिया अल्‍पसंख्‍यकों को लगातार न‍िशाना भी बनाता आ रहा है.

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में मस्जिद में बड़ा धमाका, कई लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

अफगान‍िस्‍तान के सत्‍तारूढ़ ता‍लिबान ने प‍िछले द‍िनों इस्‍लाम‍िक स्‍टेट खुरासान प्रांत पर बड़ी कार्रवाई भी की थी. तालिबान ने आईएसकेपी के म‍िन‍िस्‍टर ऑफ वॉर और म‍िल‍िट्री चीफ कारी फतेह को मार ग‍िराया था. कॉरी फतेह को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा पर‍िषद (UNSC) न‍िगरानी समूह ने मई 2022 में आईएसकेपी के म‍िल‍िट्री चीफ के तौर पर ल‍िस्‍टेड क‍िया था.

फतेह आईएसकेपी के ल‍िए रणनीत‍ि बनाता था. उसने हाल ही में काबुल में रूस, पाक‍िस्‍तान और चीन के एंबेसी आद‍ि पर भी हमले की साज‍िश रची थी. कारी तुफैल उर्फ फतेह नांगरहार में आईएसकेपी के न‍ियंत्रण के दौरान पूर्वी क्षेत्र का कमांडर रहा था. प‍िछले द‍िनों टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव क‍िया था और कारी फतेह को खुफ‍िया व‍िभाग का चीफ बनाया था.

बताते चलें क‍ि प‍िछले साल अप्रैल, 2022 में भी उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif ) शहर में एक मस्जिद में एक बड़ा विस्फोट (Blast in Afghanistan) हुआ था. इस विस्फोट में 20 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस व‍िस्फोट में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस बात की जानकारी मजार-ए-शरीफ के तालिबान कमांडर के प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने दी थी.

Tags: Afganistan, Bomb Blast, Taliban News, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!