देश/विदेश

Delhi Liquor Scam Will Telangana Chief Minister KCR daughter Kavita appear before ED suspense continues

हाइलाइट्स

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने के.कविता को भेजा समन
जांच एजेंसी के सामने कविता के पेश होने पर सस्पेंस बरकरार
कविता ने आरोप लगाया कि ये उन्हें धमकाने का हथकंडा है

हैदराबाद. दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Scam) में कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बुधवार को समन जारी किए जाने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कहा कि जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी, क्योंकि उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे ईडी के साथ पूरा सहयोग करेंगी.

कविता ने आरोप लगाया कि यह उन्हें ‘धमकाने का हथकंडा’ है और बीआरएस इसके आगे नहीं झुकेगी. हैदराबाद में जारी एक बयान में कविता ने दावा किया कि 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित अनशन के मद्देनजर ईडी ने उन्हें 9 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया.

 के. कविता ने जांच एजेंसी का सहयोग करने की कही बात

बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, ‘कानून का पालन करने वाली नागरिक होने के नाते मैं जांच एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग करूंगी. हालांकि, धरना और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर कानूनी राय लूंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र में सत्तारूढ़ दल को बताना चाहती हूं कि हमारे नेता मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आवाज दबाने और पूरी बीआरएस पार्टी को भयभीत करने के ये हथकंडे हमें झुका नहीं सकेंगे.’

गौरतलब है कि 44 वर्षीय कविता को 9 मार्च को दिल्ली में ईडी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस भाजपा की विफलताओं को उजागर करने और भारत के उज्ज्वल एवं बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाने के लिए संघर्ष करना जारी रखेगी. इस बीच ईडी द्वारा कविता के खिलाफ जारी समन को लेकर तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस ने केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग है.

तेलंगाना के कृषि मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना

तेलंगाना के कृषि मंत्री एस. निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि कविता के खिलाफ मामला बदले की कार्रवाई है, क्योंकि भाजपा मुख्यमंत्री केसीआर का मुकाबला करने में असमर्थ है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय कुमार ने कविता की उन टिप्पणियों पर आपत्ति जताई कि तेलंगाना दिल्ली में बैठी ‘‘दमनकारी जनविरोधी सरकार’’ के सामने कभी नहीं झुकेगा. भाजपा नेता ने कहा, ‘क्या कविता तेलंगाना के लोगों के भले के लिये अवैध शराब के सौदे में लिप्त हैं. बीआरएस एमएलसी अदालत में अपनी बेगुनाही साबित कर सकती हैं.’

Tags: Crime News, Delhi news, ED, Liquor Mafia


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!