Setup pradhanmantri bharatiya jan aushadhi kendra with government help earn lakh per month business idea

हाइलाइट्स
आप जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट से इसके लिए फॉर्म ले सकते हैं.
सरकार आपको बिजनेस सेटअप करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराएगी.
आपको अपनी दुकान का प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ही रखना होगा.
नई दिल्ली. अगर आप नौकरी से हटकर अपना कोई काम शुरू करना चाहते हैं या किसी और को कोई छोटा बिजनेस शुरू करके देना चाहते हैं तो मेडिकल स्टोर खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. आगे पढ़ने से पहले यह बात याद रखें कि मेडिकल स्टोर खोलने के लिए डी-फार्मा या बी-फार्मा की डिप्लोमा/डिग्री आपके पास या उस शख्स के पास होनी चाहिए जिसे आप स्टोर खोलकर देना चाह रहे हैं. केंद्र सरकार जेनेरिक दवाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का मौका दे रही है. सरकार आपको इसमें सहायता भी करेगी.
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए तीन श्रेणियां हैं. एक श्रेणी में कोई भी व्यक्ति जिसके पास उपरोक्त डिग्री/डिप्लोमा हो या फिर कोई मेडिकल प्रैक्टिशनर हो वह जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन कर सकता है. इसके बाद कोई ट्रस्ट, एनजीओ और प्राइवेट अस्पताल भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. तीसरे कैटेगरी में राज्य सरकारों द्वारा नामित एजेंसियों को केंद्र खोलने का मौका मिलता है. यह काम केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन भारतीय जनऔषधि योजना (PMJAY) के तहत कर रही है.
कहां करना होगा आवेदन
आप जनऔषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in/ से फॉर्म डाउनलोन करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको जन औषधि केंद्र के नाम से यहां रिटेल ड्र्ग्स सेल्स का लाइसेंस मिलेगा. इसके बाद आपको आवेदन ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर के नाम से भेजना होगा.
कमाई कितनी होगी
आपकी दुकान का नाम प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र होगा. आपको इस दुकान में दवाओं की बिक्री पर 20 फीसदी तक का कमीशन मिलेगा. इतना ही नहीं, आपने हर महीने जितनी बिक्री की है उस पर 15 फीसदी अलग से आपको इन्सेंटिव दिया जाएगा. दुकान में फर्नीचर व अन्य सामान डालने के लिए आपको सरकार 1.5 लाख रुपये की मदद देगी. इसके अलावा 50,000 रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी ताकि आप बिल बनाने के लिए कंप्यूटर और प्रिंटर खरीद सकें.आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति एससी या एसटी समुदाय से आता है तो उसे इस योजना के तहत 50,000 रुपये तक की दवाएं एडवांस में दी जाती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business news, Earn money, Medicine, PMJAY
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 04:30 IST
Source link