PHOTOS: तेजप्रताप पर चढ़ा होली का खुमार! पिता लालू यादव के अंदाज में मनाया जश्न, बने कृष्ण-कन्हैया

Tej Pratap Yadav’s Holi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने खास ठेठ अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. माना जाता है कि तेज प्रताप अपने पिता के इस खास अंदाज की विरासत को आगे ले जा रहे हैं. लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली लोगों में प्रसिद्ध रही हैं. इस बार होली में तेजप्रताप भी उन्हीं (लालू) के अंदाज में दिखे. पटना में अपने आवास पर मनाए गए होली में वे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जमकर कुर्ता फाड़ होली खेली. उसके बाद, खुद को श्री कृष्ण भगवान का अनन्य भक्त मानने वाले तेजू भैया, भगवान कृष्ण का अवतार ले लिया. वह सिर पर मोर मुकुट पहने नजर आये. इसके साथ ही जब उन्होंने लोगों के बीच बंसी पर तान छेड़ दी तो लोग मंत्र मुग्ध हो गए. उन्होंने वृन्दावन की प्रसिद्ध लठमार होली भी खेली. गोपी की तरह खड़ी एक महिला उन्हें लाठी भी मारते नजर आयी. वहीं, जब उनके पिता का वीडियो कॉल आया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं की तरफ मोबाइल स्क्रीन कर दिया जहां लालू यादव ने लोगों को होली की शुभकामना दी. (सभी फोटो @TejYadav14 से लिए गए हैं.)
Source link