Unity Small Finance Bank FD Rates customer gets 9 point 50 percent interest highest fixed deposit rate

नई दिल्ली. आज भी बड़ी संख्या में भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में अच्छा-खासा इजाफा किया है. एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाले बैंकों की लिस्ट में अब यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम वाली सभी समयावधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Unity Small Finance Bank FD Rates) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
इस बढ़ोतरी के बाद बैंक अब 7 नहीं, 8 नहीं बल्कि पूरे 9.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. यानी ग्राहकों के पास पैसा कमाने का शानदार मौका है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) आम नागरिकों को 1001 दिनों के कार्यकाल पर 9 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 प्रतिशत ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 501 दिनों के कार्यकाल पर 9.25 प्रतिशत ब्याज की पेशकश करता है.
किस अवधि की FD पर मिलेगा कितना इंटरेस्ट
यूनिटी बैंक अब 7-14 दिन की FD पर 4.50 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर यूनिटी बैंक की ओर से 4.75% ब्याज की पेशकश की जा रही है. यूनिटी बैंक 46 दिन से 60 दिन की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक ने 61 दिन से 90 दिन की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 दिन से लेकर 201 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 8.75 फीसदी का ब्याज देगा. बैंक ने 1002 दिन से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज की दर को बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दिया है. यूनिटी बैंक 181-201 दिन और 501 दिन की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी और आम ग्राहकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी और सामान्य ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है.
बैंक में FD फायदे का सौदा
बैंकों में एफडी एक जोखिमरहित निवेश है. स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर बड़े बैंकों से ज्यादा ब्याज देते हैं. पैसा डूबने का खतरा न होने और बढ़िया रिटर्न मिलने की वजह से बहुत से लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डालते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Here you can get good interest on FD
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 09:38 IST
Source link