Karnataka Video of Congress leader showering notes on dancer goes viral BJP demands apology – कर्नाटक में डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल, बीजेपी बोली

हाइलाइट्स
कर्नाटक में कांग्रेस नेता का एक वीडियो हुआ वायरल
शादी के दौरान डांस करती महिला पर नोट फेंकते दिखे
भाजपा ने कांग्रेस नेता को तुरंत माफी मांगने को कहा
बेंगलुरु. कर्नाटक में एक शादी समारोह में डांस करती महिला पर नोट बरसाते कांग्रेस नेता के वीडियो पर सियासत गर्मा गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि यह कांग्रेस की संस्कृति को दर्शाता है और इस शर्मनाक घटना पर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कर्नाटक के हुबली के कांग्रेस नेता शिवशंकर हम्पन्ना को एक महिला डांसर के बगल में डांस करते और उस पर नोट फेंकते हुए देखा जा सकता है. यह घटना कर्नाटक के धारवाड़ जिले में एक शादी समारोह के दौरान हल्दी रस्म की है.
इस वीडियो पर अभी कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन भाजपा ने इसको लेकर तीखे तेवर अपनाए हैं और वह लगातार कांग्रेस से सवाल कर रही है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक भाजपा के महासचिव महेश तेंगिंकाई ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्हें इसकी जानकारी टीवी के जरिए मिली. महेश तेंगिंकाई ने कहा, ‘मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट रहूंगा, एक लड़की नाचती है और उस पर पैसा फेंका जा रहा है. ये लोग पैसे का मूल्य नहीं जानते हैं. इस तरह के उदाहरण दिखाते हैं कि कांग्रेस की संस्कृति क्या है और हमने इसे पहले भी कई बार देखा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. इस बारे में कांग्रेस को गौर करना चाहिए.’
कांग्रेस नेता उस महिला से तुरंत माफी मांगे- भाजपा प्रवक्ता
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता रवि नाईक ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘वह इन लड़कियों को क्या सम्मान दे रहे हैं, यह मेरा एकमात्र सवाल है. ऐसा लगता है कि यह एक ऐसी संस्कृति है जो केवल कांग्रेस के पास है. क्योंकि शादी की जगह पर लड़कियों पर पैसे फेंकने की संस्कृति है. केवल कांग्रेस ही समझा सकती है.” उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के नेता का ‘इस तरह से व्यवहार करना’ चुनाव नजदीक आने के साथ ‘बिल्कुल गलत’ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को तुरंत महिला से माफी मांगनी चाहिए और यह घटना ‘महिलाओं के लिए पूरी तरह से अपमानजनक’ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Karnataka, Viral video
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 17:27 IST
Source link