देश/विदेश
Women's Day: मुस्लिम दंपती ने 29 साल बाद फिर की शादी, बेटियों की खातिर करनी पड़ी कोर्ट मैरिज

Kerala Muslim Couple Remarry: शुक्कुर ने कहा कि पुनर्विवाह करने का फैसला ‘किसी को या कुछ भी या शरीयत कानून’ की अवहेलना करने के लिए नहीं था क्योंकि यह वर्तमान में मौजूद है. उन्होंने कहा, ‘हम केवल इस संभावना को बता रहे हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ उन लोगों को प्रभावित नहीं करेगा जो विशेष विवाह अधिनियम के माध्यम से शादी करते हैं. शीना और मैं अपने बच्चों के लिए दोबारा शादी कर रहे हैं.’
Source link