Holi 2023:mp की सबसे बड़ी गौशाला में गाय के गोबर की भस्म से तैयार हो रहा है जैविक गुलाल, जानिए इसकी खासियत – Holi 2023: Organic Gulal Is Being Prepared From The Ashes Of Cow Dung In Mp’s Biggest Cowshed

आदर्श गौशाला में बनाया जा रहा हर्बल गुलाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में बाजारों में अलग-अलग प्रकार के गुलाल आपको देखने को मिलेंगे और कुछ गुलाल ऐसे होते हैं जो शरीर पर बुरी तरह साइड इफेक्ट डालते हैं। लेकिन ग्वालियर में स्थित मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में ऐसे हर्बल गुलाल तैयार किए जा रहे हैं जो इन दिनों चर्चा में हैं। सबसे खास बात यह है कि आदर्श गौशाला में गाय के गोबर की भस्म से हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इसे खरीदने के साथ ही इसकी खासियत जानने के लिए गौशाला में पहुंच रहे हैं।
गोबर की भस्म से बन रहा हर्बल गुलाल
आदर्श गौशाला में हर्बल गुलाल तैयार करने वाली ममता सिंह का कहना है कि इस बार होली के त्यौहार पर गाय के गोबर की भस्म से एक अलग प्रकार का हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है। गुलाल को बनाने के लिए गाय के गोबर के कंडे से पहले भस्म तैयार की जाती है और उसे बारीक छानकर उसमें अलग-अलग प्रकार के फूल मिलाए जाते हैं। उसके बाद हर्बल गुलाल तैयार होता है। यह गुलाब लोगों को काफी पसंद आ रहा है इसलिए इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही पलाश के फूलों से भी हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है जो लोगों को पसंद आ रहा है। वहीं, आदर्श गौशाला में हर्बल हल्दी को पीसकर भी गुलाल तैयार हो रहा है।
फूलों से तैयार हो रहा अलग-अलग गुलाल
मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी आदर्श गौशाला में होली के त्यौहार पर चुकंदर और फूलों से अलग-अलग प्रकार के गुलाल तैयार किए जा रहे हैं। इनकी अनोखी खुशबू के साथ-साथ यह शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं डालता है और इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। होली के त्यौहार को देखते हुए आदर्श गौशाला में अलग-अलग प्रकार के गुलाल तैयार हो रहे हैं। जिसमें चुकंदर का हर्बल गुलाल, पलाश के फूलों का गुलाल और हर्बल हल्दी से गुलाल बनाए जा रहे हैं। इन हर्बल गुलाल को खरीदने के लिए लोग यहां पर पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि होली के त्यौहार पर कई केमिकल युक्त गुलाल बाजार में आ रहे हैं, लेकिन यहां पर बनाया जा रहा गुलाल सुगंधित और पूरी तरह हर्बल है इसलिए इस हर्बल गुलाल को खरीदने के लिए आ रहे हैं।
Source link