मध्यप्रदेश

The system formed from the Arabian Sea became active | अरब सागर से बना सिस्टम हुआ सक्रिय: मौसम विभाग का अनुमान- अब रोज बरसेंगे बादल – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले मे भीषण गर्मी का सामना कर रहे शहरवासियों को गर्मी से अब राहत मिलने लगी है। बुधवार रात को ही जोरदार बारिश के बाद मौसम में ठंडा खुली हुई है। लेकिन अरब सागर से बना सिस्टम शहर में सक्रिय हो गया। इस दौरान तेज आंधी व गरज-चमक के साथ l शहर में त

.

18 से शुरू होगी प्री-मानसून एक्टिविटी

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि बारिश की फिलहाल ज्यादा संभावना नहीं है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 18 या 19 जून से प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो जाएगी ओर शहर में प्रतिदिन बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 22 से मानसूनी बारिश का दौर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 25 जून को शहर में अच्छी व तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.8 व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया था। आज भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

पिछले 24 घंटों में 13.6 मिमी औसत वर्षा

शाजापुर जिले में गत दिवस से आज तक 13.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 32 मिमी व मो.बड़ोदिया में 32 मिमी हुई है। इसी तरह तहसील शुजालपुर में 5 मिमी, कालापीपल में 10 मिमी, गुलाना में 12 मिमी, पोलायकलां में 1.9 एवं अ.बड़ोदिया में 2 मिमी वर्षा हुई है।

इस प्रकार 01 जून 2024 से अब तक शाजापुर 33 मिमी, मो. बड़ोदिया में 37 मिमी, शुजालपुर में 7 मिमी, कालापीपल में 14 मिमी, गुलाना में 16 मिमी, पोलायकलां में 1.9 व अ.बड़ोदिया में 2 मिमी, इस प्रकार कुल 15.8 मिमी औसत वर्षा हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!