मध्यप्रदेश

Mp News:जहरीली शराब पीने से दो आदिवासियों की मौत, पुलिस ने विसरा रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होने की बात कही – Two Tribals Died After Drinking Poisonous Liquor, The Cause Of Death Will Be Revealed After The Viscera Report


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शहडोल जिले के सिंहपुर क्षेत्र में दो लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, तो वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का सही तरीके से पता लग सकेगा।  घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़मनिया के करौंदिया में शराब पीने से दो आदिवासियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुकरु बैगा निवासी करौंदिया टोला और तनगु कोल निवासी सिंहपुर पड़मानिया ने कला गांव में शराब पी इसके करीब एक घंटे बाद ही शुकरू कि घर पर मौत हो गई। वहीं, तनगु का शव खेत पर मिला। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। मृतक के पुत्र टेटकू बैगा दुर्गे व दुर्गेश का कहना है, कि शराब पीने के बाद मुंह से झाग निकल रहा था इससे साफ है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है। 

मामले को लेकर सिंहपुर थाना प्रभारी उमेश्वर ठाकरे ने कहा कि सागर से विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। इधर जहरीली शराब से मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से जहरीली व मिलावटी शराब बेची जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन देकर मिलावटी शराब बेचने वालों पर ठोस कार्रवाही करने की मांग भी की है। वहीं, लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों आदिवासियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद भी सिंहपुर थाना प्रभारी व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दोनों ही मौके पर नहीं पहुंचे थे, परिजनों का आरोप है कि पीएम के लिए शव अस्पताल लाया गया और परिजन अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे। लेकिन पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट जमा करने में विलंब किया और पोस्टमार्टम में देरी हुई है। जिससे परिजन काफी परेशान हुए। लोगों का कहना था पीएम रूम में डॉक्टरों के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ा बीएमओ को फोन करने के बाद भी दिया मौके पर घंटों बाद पहुंचे थे।  


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!