PM Modi left for Delhi from Khajuraho | एयरपोर्ट पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दी विदाई; सागर में रखीं संत रविदास मंदिर-स्मारक की नींव

छतरपुर (मध्य प्रदेश)23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सागर जिले में संत रविदास मंदिर-स्मारक की नींव कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5.20 बजे खजुराहो विमानतल से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुए।
इस मौके पर छतरपुर जिले के प्रभारी और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मिनिस्टर इन वेटिंग खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष करुणेंद्र सिंह, नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला एवं पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को विदाई दी। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी ने भी प्रधानमंत्री को विदाई दी।



Source link