Demand for old pension in Seoni | सिवनी में पुरानी पेंशन की मांग: कर्मचारी-अधिकारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; आंदोलन की दी चेतावनी – Seoni News

सिवनी में कर्मचारी और अधिकारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
.
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत सिवनी सहित पूरे मध्य प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी इस मांग को उठा रहे हैं। संघ की प्रमुख मांग है कि सभी NPS धारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए।
विशेष रूप से नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों के लिए प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य करने की मांग की गई है। इसके साथ पेंशन, ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण का लाभ भी दिए जाने की मांग है।
ज्ञापन देने पहुंचे पेंशनर।
संघ का कहना है कि NPS सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन नहीं दे पा रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को भी खारिज किया गया है। संघ के अनुसार यह योजना NPS से भी ज्यादा नुकसानदायक है।
कर्मचारी संघ ने मांग की है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मध्य प्रदेश में भी सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिले। साथ ही 2005 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Source link