देश/विदेश

IPL 2023 में चमके RINKU SINGH को लेकर छिड़ी बहस, क्रिकेटप्रेमी बोले- ‘यहां तो मत करो हिंदू-मुसलमान’

अलीगढ़. रिंकू सिंह ने हाल में आईपीएल में केकेआर (Kolkata Knight Riders) की तरफ से गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ जो जिताऊ पारी खेली, वह अद्भुत थी लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस वक्त उनकी बल्लेबाजी पर चर्चा कम, हिंदू मुस्लिम की राजनीति ज्यादा पनप रही है. सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि सिक्सर किंग रिंकू सिंह के पास जब बैट खरीदने के पैसे नहीं थे, तब उन्हें मोहम्मद जीशान ने क्रिकेट किट दिलाई. मसूद अमीन ने फ्री में कोचिंग दी और फिर IPL में शाहरुख खान ने मौका दिया.

जब कोई खिलाड़ी अच्छा परफाॅर्म है, तो उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आते हैं, लेकिन क्या इस तरह की बहस किसी मतलब की है? इसी मुद्दे पर न्यूज18 लोकल ने अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी में कोच अजय शर्मा से बात की. उन्होंने कहा अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने जो धमाकेदार पारी खेली, उसके बाद हिंदू-मुस्लिम की बहस बेकार की बात है.

शर्मा ने कहा “खिलाड़ी किसी जाति या धर्म का नहीं होता. कुछ लोग कह रहे हैं कि मुसलमानों ने रिंकू सिंह की मदद की, तो कुछ कह रहे हैं हिंदुओं ने. सच्चाई ये है कि एक खिलाड़ी की मदद करने के लिए कई लोग आगे आते हैं और जो मदद करता है वह यह नहीं देखता कौन हिंदू है कौन मुसलमान है. मैं समझता हूं कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.”

अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमी वसीम अहमद सलमानी ने कहा “मैंने भी पुराने समय में बहुत क्रिकेट खेला है. रिंकू सिंह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. जिस तरीके से उन्होंने अलीगढ़ का नाम रोशन किया, मैं समझता हूं कि इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हिंदू-मुस्लिम करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि जिस स्टेडियम में उन्होंने खेलना शुरू किया वहां और भी खिलाड़ी खेलते हैं. खिलाड़ी जब अच्छा खेलता है तो उसकी प्रतिभा को देखना चाहिए ना कि जाति या धर्म.”

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 16:03 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!