Sagar Dhankar Murder Case Olympian Sushil Kumar gets interim bail to attend fathers funeral

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar Murder) की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को अंतरिम जमानत दी है. रोहिणी कोर्ट ने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए पहलवान सुशील कुमार को 4 दिन की अंतरिम जमानत दी है. बता दें कि अदालत ने मानवीय आधार पर अंतिम जमानत देने का फैसला लिया है. कोर्ट ने सुशील कुमार को 1 लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अंतरिम जमानत दिया है. मालूम हो कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं.
कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी के पिता का निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार किया जाना है, मानवीय आधार पर आरोपी को 6 मार्च से 9 मार्च तक केवल व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sagar Dhankhar murder case
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 21:19 IST
Source link