मध्यप्रदेश

आर्य समाज ने गांधी चौक में वैदिक हवन कर मनाया होलिकोत्सव | Arya Samaj celebrated Holikotsav by performing Vedic Havan in Gandhi Chowk, the tradition of Vedic Havan in Gandhi Chowk continues for 80 years


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Arya Samaj Celebrated Holikotsav By Performing Vedic Havan In Gandhi Chowk, The Tradition Of Vedic Havan In Gandhi Chowk Continues For 80 Years

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

बुरहानपुर जिले में 543 स्थानों में से करीब 90 फीसदी स्थानों पर सोमवार शाम और रात में होलिका दहन हुआ। वहीं गांधी चौक में आर्य समाज की ओर से वैदिक हवन के माध्यम से होलिकोत्सव मनाया गया। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी यहां हवन, पूजन में शामिल हुए।

आर्य समाज के आदित्य प्रजापति ने बताया गांधी चौक में करीब 80 साल से वैदिक हवन के माध्यम से होलिकोत्सव मनाने की परंपरा कायम है। इस बार भी हवन करके उसमें आहूतियां डालकर होलिकोत्सव मनाया गया। सांसद सहित क्षेत्र के लोग और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

कलेक्टर ने 7 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया

होली, धुलेंडी त्योहार के अवसर पर कानून, लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से संपूर्ण बुरहानपुर जिले की सीमा क्षेत्र में 8 मार्च 2023 को मदिरा दुकानें, आबकारी केन्द्र बंद रखें जाने के लिए आदेशित किया गया था, लेकिन होली, धुलेंडी पर्व 7 मार्च को होने से आदेश को निरस्त कर कलेक्टर भव्या मित्तल ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24-1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की समस्त मदिरा दुकानों, आबकारी केन्द्रों को 7 मार्च को संपूर्ण दिवस के लिए बंद रखे जाकर शुष्क अवधि घोषित किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!