देश/विदेश
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में अब जानवरों की नहीं होगी असमय मौत, वनकर्मियों को दिये गये रेस्क्यू किट

वन विभाग के द्वारा कर्मियों को आधुनिक तकनीक से लैस रेस्क्यू ऑपरेशन उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. सीएफ ने समानि के अनुसार विभाग के द्वारा वीटीआर को 10 रेस्क्यू किट मुहैया कराया गया है. इसमें लाइट वाले हेलमेट, कैप, डबल जैकेट, बैक, विशेष पानी की बोतल, खास जूते-मोजे, पैंट तथा डंडे शामिल हैं
Source link