UP Big ruckus over Holika Dahan in Meerut fighting also took place in Kanpur। यूपी: मेरठ में होलिका दहन को लेकर बड़ा बवाल, 2 पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर, कानपुर में भी हुई मारपीट

यूपी पुलिस
लखनऊ: यूपी के मेरठ में रविवार देर रात होलिका दहन को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। यहां 2 पक्ष आपस में भिड़ गए हैं और दोनों ओर से पथराव भी हुआ है। हंगामें और बवाल की खबर के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई है। फिलहाल हालात काबू में हैं।
पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी है, उस पर एक्शन लिया जाएगा। ये घटना मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के हरीनगर की बताई जा रही है।
कानपुर में भी 2 पक्ष आपस में भिड़े
यूपी के मेरठ के अलावा कानपुर के नजीराबाद में भी होली को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई और पथराव की की नौबत आ गई। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद थी, इसलिए हालात पर फौरन काबू पा लिया गया। पुलिस हंगामा करने वालों की तलाश कर रही है।