चाइल्ड लाइन और पुलिस अधिकारियों ने रुकवाया | Child line and police officers stopped

विदिशा2 घंटे पहले
बाल विवाह पर रोक होने के बाद भी बाल विवाह थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला विदिशा में देखने को मिला। जहां नाबालिग मामा भांजी का विवाह होने जा रहा था। हेल्पलाइन पर सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाया।
विदिशा के ढलकपुरा क्षेत्र में एक घर में पंजाबी समाज के युवक और किशोरी का विवाह होने जा रहा था। नाबालिगों के विवाह की सूचना 181 हेल्पलाइन पर मिली थी। चाइल्ड लाइन और महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रूकवाया।
चाइल्ड लाइन प्रभारी दीपा शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुज जैन ने किशोरी सारे दस्तावेज मांगे गए, जिसमें बालिका 15 साल की है। बाद में परिवार ने चाइल्ड लाइन और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद विवाह न करने पर सहमति दी। हालांकि इसके बाद किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया।
चाइल्ड लाइन प्रभारी दीपा शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 पर नाबालिगों के विवाह की सूचना मिली थी जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग और पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया गया। बताया गया कि रिश्ते में दोनों मामा भांजी लगते हैं। बालिका के कागजों की जब जांच की गई तो पता चला बालिका 15 साल की है। दूल्हा की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। बालिका को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया।
Source link