मध्यप्रदेश
Bandhavgarh Tiger Reserve:मगधी जोन में जंगल में सैर करते दिखा बाघिन डॉटी का शावक, सैलानियों ने बनाया वीडियो – Tigress Dottie’s Cub Seen Walking In The Forest In Magadhi Zone Of Bandhavgarh Tiger Reserve

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में लगातार डॉटी के बच्चे दिख रहे हैं। यह क्षेत्र बाघिन डॉटी की टेरिटरी है, जिसमें अब उसके शावक अक्सर घूमते हुए सैलानियों को दिखाई देते हैं। हाल ही में मगधी जोन में सफारी पर गए पर्यटकों को डॉटी का शावक जंगल में घूमते नजर आया, जिसे देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सैलानियों ने बाघ का वीडियो भी बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Source link