पंचायत मंत्री बोले- जनता की चिंता करते हुए कांग्रेस को छोड़ा | Panchayat minister said – leaving the Congress worrying about the public

गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम को संबोधित करते पंचायत मंत्री।
“आज इस कार्यक्रम के बाद ये महसूस हो रहा है कि सिंधिया जी ने जो निर्णय लिया, वो बिल्कुल सटीक निर्णय लिया था। एक ऐसी पार्टी, जिसने कर्जमाफी का ऐलान किया, मगर अपनी वादे से पलट गई। महाराज के आदेश को लेकर हम सब विधायकों ने अपने भविष्य की चिंता न करते हुए, प्रदेश की जनता की चिंता करते हुए हमने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा और आज ऐसी पार्टी में हम आये हैं, जिसमे क्रांतिकारी योजनाओं के अलावा और कुछ है ही नहीं।”
यह बात लाडली बहना योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी गयी। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री नर कार्यक्रम ने स्वयं एक बहन का आवेदन पत्र भरवाकर उपस्थित बहनों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में योजना के थीम साँग और लघु फिल्म को भी लांच किया, साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी किया।
इसी क्रम में गुना जिले में मुख्य कार्यक्रम प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के मुख्यातिथ्य में जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन तथा मध्यप्रदेश गान के साथ प्रारंभ किया गया और सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा कि आज यह ईंजन लांच कर पा रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा श्रेय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है। उनकी वजह से ही भाजपा की सरकार प्रदेश में बन सकी। हर साल दीवाली का त्योहार आता है, जब लक्ष्मी पूजा होती है। लेकिन आज लाड़ली बहना की लक्ष्मी के रूप में पूजा की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने सभी को उनके जन्मदिन पर पौधरोपण करने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी वर्ग को लाभ लेने के लिए कुबेर का खजाना खोल दिया है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत मंत्री सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा यह क्रांतिकारी योजना चालू की गयी है। जो महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य करेगी। इससे पूर्व सहरिया जाति को 1000 दिये जा रहे थे, लेकिन अब सभी वर्ग की महिलाओं को 1000 रूपये का लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर गाना गाकर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में शहरी आजीविका मिशन के रात स्वयं सहायता समूह, सामान्य स्वयं सहायता समूह, बालाजी स्वयं सहायता समूह, किरनदीप स्वयं सहायता समूह को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता की ओर से पुकार महिला मण्डल, मंजू स्वसहायता समूह बूढे़ बालाजी द्वारा निर्मित कपडे के थैलों का बालाजी नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री सिसोदिया द्वारा फायर ब्रिगेड एवं हाइड्रोलिक ब्रूमर का हरी झण्डी दिखाकर नगर पालिका को सौंपा गया।

स्व सहायता समूह को प्रमाण पत्र देते पंचायत मंत्री।
Source link