Mp News:सीएम आवास पर हुई एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, हारी सीटों और बूथ पर जाएंगे वरिष्ठ नेता – Mp News: Mp Bjp Core Committee Meeting, Scindia Targeted Kamal Nath Before The Meeting

बीजेपी पार्टी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मध्य प्रदेश बीजेपी ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को मध्य प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई। इसमें बीजेपी ने हारी सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को भेजने पर रणनीति बनी है। इसके अलावा बीजेपी के बूथ को मजबूत करने के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाएगा। वहीं, पार्टी अब सोशल मीडिया पर भी गतिविधियां तेज करेंगी।
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य सदस्य शामिल रहें। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों, लाडली बहना योजना के प्रचार प्रसार को लेकर वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी और चुनावी तैयारी को लेकर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है।
जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक से पहले संघ मुख्यालय पहुंचे। यहां पर सिंधिया ने पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को पहले मौका दे चुकी है। कांग्रेस जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतरी। अब प्रदेश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। सिंधिया ने मध्य प्रदेश के बजट की तारीफ की।
प्रकोष्ठ सरकार के काम जनता तक पहुंचाए
इससे पहले बीजेपी की संगठनात्मक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह-संयोजक व जिला संयोजक शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के विभिन्न जनकल्याण कारी कामों को जनता तक पहुंचाने का सबसे प्रभावशाली माध्यम हमारे विभिन्न प्रकोष्ठ है।
Source link