देश/विदेश

किस्‍मत आजमाने के चक्‍कर में लोग गंवा रहे पैसे, एल्विस यादव जैसे फेमस लोगों के कहने पर चल रहा खेल

हाइलाइट्स

मिस्‍ट्री बॉक्‍स के नाम पर आजकल नई धोखाधड़ी चल रही है. सोशल मीडिया इंंफ्लूएंशर्स की मदद से चल रहा है इसका खेल. इसमें मिस्‍ट्री बॉक्‍स की कीमत से ज्‍यादा देने की बात कहते हैं.

नई दिल्‍ली. बड़े बुजुर्ग ऐसे ही नहीं कहते थे कि किस्‍मत के भरोसे न रहो. आज डिजिटल जमाने में भी लोग किस्‍मत आजमाने चले जाते हैं और ज्‍यादा मिलने की बात तो दूर, जो उनके पास है उसे भी गंवा बैठते हैं. हालिया मामला मिस्‍ट्री बॉक्‍स से जुड़ा है. ठगी और साइबर धोखाधड़ी का खेल अब पुरानी बात हो गई है. ठगों ने नया तरीका खोज निकाला है मिस्‍ट्री बॉक्‍स का. सुनने में यह जितना रोमांचकारी लगता है, असल में उतना ही धोखेबाजी का है. एल्विस यादव जैसे बड़े नाम वाले इंफ्लूएंशर्स की बातों में आकर लोग यह मिस्‍ट्री बॉक्‍स खरीदते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं.

इससे जुड़ा एक मामला गाजियाबाद की काजीपुरा वेव सिटी में सामने आया. यहां रहने वाले शैलेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्‍होंने पिछले कुछ दिनों में एल्विस यादव, क्रेजी एक्‍सवाईजेड, मिस्‍टर इंडिया हैकर, नीश तिवारी, पूर्व झा और आदर्श सिंह जैसे नामी इंफ्लूएशंर्स के वीडियो देखे. इन लोगों ने कई मिस्‍ट्री बॉक्‍स मंगवाए और उससे हुए फायदों के बारे में बताया. इनके प्रभाव में आकर मैंने भी कई मिस्‍ट्री बॉक्‍स मंगाए.

ये भी पढ़ें – दो का झगड़ा निपटा तो तीसरे को हुआ फायदा, एक दिन में ही 12 फीसदी चढ़ गए शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!

कितने पैसे गंवाए
शैलेंद्र ने बताया कि उन्‍होंने ऐपल स्‍टोर से ऐप इंस्‍टाल कर कई मिस्‍ट्री बॉक्‍स मंगाए. 29 मार्च से 3 अगस्‍त के बीच शैलेंद्र ने करीब 20 मिस्‍ट्री बॉक्‍स ऑर्डर किए और इसमें 16 लाख 92 हजार 500 रुपये का भुगतान किया. कंपनी ने हर बार 30 दिन के भीतर बॉक्‍स डिलीवर करने की बात कही, लेकिन आजतक आया कुछ नहीं. इस तरह की ठगी अब तक कई लोगों के साथ हो चुकी है. एक बार आपका पैसा ऐप में चला गया तो वापस नहीं मिलता. बॉक्‍स रिटर्न करने पर भी आपका पैसा ऐप के वॉलेट में रहता है, जिससे आप फिर बॉक्‍स खरीद सकते हैं लेकिन इस पैसे को निकाल नहीं सकते.

क्‍या है मिस्‍ट्री बॉक्‍स
गूगल एंड्रॉयड और ऐपल ऐप पर मिलने वाले मिस्‍ट्री बॉक्‍स एक तरह के गिफ्ट बॉक्‍स की तरह होते हैं. जितने का बॉक्‍स आप खरीदते हैं उतनी या उससे ज्‍यादा कीमत का सामान आपको मिलता है. सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंशर्स भी 10 लाख या उससे ज्‍यादा कीमत वाले मिस्‍ट्री बॉक्‍स को अनबॉक्‍स कर दिखाते हैं. इस ऐप को अब तक 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. जाहिर है कि इनमें से कई लोगों के साथ अब तक धोखाधड़ी हो चुकी है.

रिटर्न का भी मिलता है ऑप्‍शन
लोगों में भरोसा जमाने के लिए ऐप पर आपको गिफ्ट बॉक्‍स रिटर्न करने का भी ऑप्‍शन मिलता है. यूजर चाहें तो बॉक्‍स खरीदने के बाद उसे ऑनलाइन ही खोलकर देख सकते हैं और पसंद न आने पर 1 फीसदी प्रॉफिट के साथ वापस करने का ऑप्‍शन मिलता है. मसलन, आपने 100 रुपये का मिस्‍ट्री बॉक्‍स खरीदा और पसंद नहीं आया तो 101 रुपये लेकर उसे वापस कर सकते हैं. यही कारण है क‍ि लोग लालच में आकर यहां पैसे लगा देते हैं और डूब जाते हैं.

Tags: Business news, Cyber Fraud, Social media, Social media influencers


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!