मध्यप्रदेश

18 हजार 871 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी की परीक्षा | 18 thousand 871 students gave English exam

छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के तारतम्य में 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। इस परीक्षा में जिले के 69 परीक्षा केन्द्रों पर 19341 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे लेकिन 18771 परीक्षार्थियों ने ही उपस्थित होकर अंग्रेजी की परीक्षा दी। विभिन्न कारणों से 468 परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा देने नहीं पहुंचे।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में चल रहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के अंतर्गत अब तक नकल संबंधी प्रकरण सामने नहीं आए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से सभी परीक्षा केन्द्रों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर एवं जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर परीक्षाओं की निगरानी के लिए निरीक्षण दलों का गठन किया है जिनके द्वारा समय-समय पर परीक्षाओं की निगरानी की जा रही है।

परीक्षा संबंधी सूचनाओं के संधारण के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां अब तक नकल संबंधी प्रकरणों की जानकारी नहीं आई।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!