मध्यप्रदेश

SP का चौंकाने वाला खुलासा- बोले- डायरी मिली- अतिक्रमणकारियों से 800 से 2 हजार रुपए तक लेने का हिसाब | SP’s shocking disclosure – said – diary found – calculation of taking 800 to 2 thousand rupees from the encroachers

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • SP’s Shocking Disclosure Said Diary Found Calculation Of Taking 800 To 2 Thousand Rupees From The Encroachers

बुरहानपुर2 मिनट पहले

वन विभाग के रेणुका स्थित रेंज कार्यालय में बुधवार रात वनकर्मियों पर हमला हुआ था। एक घंटे बाद ही पुलिस ने 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मामले में जागृत आदिवासी संगठन के एक कार्यकर्ता नितिन वर्गीस की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। 9 मार्च को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया वन विभाग के रेंज कार्यालय से 4 अतिक्रमणकारियों को छुड़ाने के लिए 40 से अधिक अतिक्र्रमणकारियों ने हमला किया था। वनकर्मियों के साथ मारपीट, कार्यालय में तोड़फोड़ कर चारों आरोपियों को अतिक्रमणकारी छुड़ाकर ले गए थे, लेकिन एक घंटे बाद ही 36 आरोपियों को पकड़ लिया गया था। जांच के दौरान एक डायरी मिली जिसमें, रेमला नामक अतिक्रमणकारी ने लेन-देन का हिसाब लिखा है। इसके साथ ही उनकी सीडीआर निकाली गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। दरअसल, अतिक्रमणकारी रेमला से जागृत आदिवासी संगठन का नितिन वर्गीस हमले के समय संपर्क में था। एसपी के अनुसार शाम 7.30 बजे से 8 बजे के बीच हमला और तोड़फोड़ होने पर नितिन वर्गीस किसी से बात कर रहा था। रेमला से भी वह इसी अवधि के बीच बातचीत कर रहा था। रेमला 36 लोगों को लेकर आया था। इस मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध है।

36 लोगों से लिए गए बयान में भी नाम सामने आया

एसपी ने बताया इस अवधि के बीच रेमला और वर्गीस के बीच लगातार चार-पांच बार फोन पर बात हुई है। 36 लोगों के बयानों में भी नितिन का नाम सामने आया है। कॉल डिटेल बता रही है कि अतिक्रमणकारियों को यहां भिजवाया गया था। आखिर इसका कारण क्या है यह पुलिस पता लगा रही है। एसपी ने बताया नितिन आज भोपाल चला गया, लेकिन हमारी ओर से उसके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। 9 मार्च को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पता किया जाएगा कि इस पूरे मामले में उसका रोल क्या है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करीब 40 लोगों ने वन विभाग के रेंज कार्यालय रेणुका में घुसकर तोड़फोड़ की। वनकर्मियों से भी मारपीट की गई।

पुलिस को मिली डायरी- अतिक्रमणकारियों से 800 से 2 हजार रुपए तक लेने का हिसाब
अतिक्रमणकारियों से पुलिस को एक डायरी मिली है। दरअसल, नवाड़ी पटेल द्वारा अतिक्रमणकारियों से जमीन दिखाने के एवज में पैसा लिया जाता है। पुलिस ने यह डायरी वन विभाग से चेक कराई तो पता चला कि अतिक्रमणकारियों से नवाड़ के लिए पटेल द्वारा पैसा लिया जाता है। इसमें किसी से 800 तो किसी से दो हजार रुपए तक वसूल किए जाने की बात लिखी गई है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया-आारोपियों से डायरी बरामद की गई थी, विभाग से चेक कराया गया तो नवाड़ी पटेल और नवाड़ियों के बीच लेनदेन का मामला सामने आया, जिसमें छोटी छोटी रकम का हिसाब लिखा है। किसी से पैसा लिया गया है तो किसी का बाकी भी दर्शाया गया है।

पुलिस ने रात में ही 35 लोगों को पकड़ लिया था। इनमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं।

पुलिस ने रात में ही 35 लोगों को पकड़ लिया था। इनमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं।

क्या है पूरा मामला

वन विभाग की टीम ठाठर बलड़ी क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार कर रेंज ऑफिस लाई थी। आरोप है कि ये लोग अतिक्रमण करने की नीयत से वन विभाग के प्लांटेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों में 2 महिला और 2 पुरुष शामिल थे। पूछताछ के बाद वन अधिकारियों ने इन्हें रेंज कार्यालय रेणुका में रखा था। जहां रात करीब 9 बजे 40 से ज्यादा की संख्या में लोग पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इन्होंने वनकर्मियों से मारपीट की। महिला वनकर्मियों को भी डंडों से पीटा। इतना ही नहीं दफ्तर में रखी कुर्सियां तोड़ दीं। इस दौरान 4 वनकर्मी घायल हो गए।

वन चौकी पर हमले की पूरी कहानी

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में 40 से ज्यादा लोगों ने वन विभाग के रेंज ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की। ये लोग 4 आरोपियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। 35 आरोपियों को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया है। पढ़ें, पूरी बबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!