स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम दहिडा में 98.72 करोड़ लागत से किया, 25 गावों को मिलेगा शुद्ध पेयजल | Health Minister did 98.72 crore in village Dahida, 25 villages will get pure drinking water

रायसेन32 मिनट पहले
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सांची जनपद के ग्राम दहिडा में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में 98.72 करोड़ रू लागत की हलाली समूह जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर सांची जनपद के 25 गांवों के हजारों ग्रामीणों को घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा भोपाल के 36 गांवों को भी लाभ मिलेगा। हलाली डेम के बेस्ट वेयर पर 26 करोड़ रू की राशि से गेट का निर्माण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों को घर पर ही नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए, उन्हें पानी के लिए परेशानी ना हो इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। जिले के अनेक गांवों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलाली डेम का अधिक से अधिक लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिले, इसके लिए वह काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हलाली डेम के बेस्ट वेयर पर लगभग 26 करोड़ रू की राशि से गेट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कि जितनी पानी की आवश्यकता हो, उतना पानी रोका जा सकेगा। अधिक पानी होने पर उसे निकाला जा सकेगा, इससे बाढ़ की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी। इसके अलावा सिंचाई के लिए किसानों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा।
सांची जनपद के 25 और भोपाल क्षेत्र के 31 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा
कार्यक्रम में पीआईयू अधिकारी ने हलाली समूह जलप्रदाय योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम दहेडा में ही जल शोधन संयंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 7.75 एमएलडी है। योजना में लगभग डेढ़ लाख आबादी को जल प्रदाय किया जा सकेगा तथा 30 हजार घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
इसमें सांची जनपद के 25 और भोपाल क्षेत्र के 31 गॉवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। जल संग्रहण एवं प्रदाय हेतु 18 टंकियों का निर्माण होगा जिसमें से 06 टंकियों का निर्माण सांची क्षेत्र में होगा। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Source link