देश/विदेश

Russia may run out of money in next one year ukraine war is impacting economy – यूक्रेन जंग ने निकाला रूस का दिवाला! बिजनेसमैन का दावा

हाइलाइट्स

मुखर रूसी बिजनेसमैन ओलेग डेरिपस्का ने कहा कि रूस का खजाना एक साल के भीतर सूख सकता है
डेरिपस्का ने बताया कि यूक्रेन युद्ध के चलते अगले साल तक रूस का खजाना खाली हो जायेगा
डेरिपस्का ने कहा कि विदेशी निवेशकों, विशेष रूप से “दोस्ताना” देशों को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी

मॉस्को. लंबे समय से यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस में जल्द आर्थिक हालात चिंताजनक होने वाले हैं. गुरुवार को साइबेरिया में एक आर्थिक सम्मेलन में मुखर रूसी बिजनेसमैन ओलेग डेरिपस्का ने कहा कि रूस का खजाना (Russia’s treasury) एक साल के भीतर सूख सकता है, जिसके लिए विदेशी निवेश की आवश्यकता है. रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट के अनुसार ओलेग डेरिपस्का ने बताया कि यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) के चलते अगले साल पहले से ही कोई पैसा नहीं होगा, ऐसे में रूस को विदेशी निवेशकों की आवश्यकता है. बता दें कि रूसी कुलीन वर्ग ने 2022 में संघर्ष के शुरुआती दिनों में ही यूक्रेन में मास्को के युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया था.

डेरिपस्का ने कहा कि विदेशी निवेशकों, विशेष रूप से “दोस्ताना” देशों (Friendly Nations) को भी बड़ी भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा यह विदेशी निवेश सही स्थिति बनाने और अपने बाजारों को आकर्षक बनाने की रूस की क्षमता पर निर्भर करेगा. गौरतलब है कि फरवरी 2022 में आक्रमण के बाद से, पश्चिमी देशों ने रूस पर 11,300 से अधिक प्रतिबंध (Sanctions on Russia) लगाए हैं. साथ ही क्रेमलिन को उसके आक्रमण के लिए संसाधनों से वंचित करने के प्रयास में रूस के लगभग 300 बिलियन डॉलर के विदेशी भंडार को फ्रीज कर दिया.

हालांकि, चीन ने मशीनरी और बेस मेटल जैसे उत्पादों के किये पश्चिमी आपूर्तिकर्ताओं की जगह रूसी सरकार से ऊर्जा खरीदकर एक वित्तीय जीवनरेखा दी है. फिर भी, मास्को को प्रतिबंधों के कारण खोए हुए निर्यात धन और आय के अन्य स्रोतों को पुनर्प्राप्त करने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, रूस का आर्थिक उत्पादन पिछले साल 2.1 प्रतिशत गिर गया. देश का राजस्व पिछले साल की तुलना में जनवरी में 35 प्रतिशत गिर गया, जबकि इसके व्यय में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इससे लगभग 23.3 बिलियन डॉलर का बजट घाटा हुआ.

Tags: Economic crisis, Russia ukraine war, Vladimir Putin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!