देश/विदेश

Scientist Andrey Botikov who made Corona vaccine killed in Russia, got award from Putin

हाइलाइट्स

वैक्सीन स्पुतनिक वी बनाने में मदद करने वाले एंड्री बोटिकोव की लाश बरामद की गई
अपने काम के लिए बोटिकोव को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड से सम्मानित किया गया था
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि हत्या एक घरेलू अपराध था और एक आपसी विवाद का परिणाम था

मॉस्को. रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V)  बनाने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों में से एक एंड्री बोटिकोव (Andrey Botikov) की उनके अपार्टमेंट से लाश बरामद की गई. न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार बोटिकोव की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. रूसी समाचार एजेंसी TASS ने रूसी संघ की जांच समिति के हवाले से कहा कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47 वर्षीय श्री बोटिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 2021 में COVID-19 वैक्सीन पर अपने काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था. रिपोर्टों के अनुसार, बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पुतनिक वी वैक्सीन विकसित की थी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने अपराधी की जानकारी देते हुए बताया कि एक 29 वर्षीय युवक ने बहस के दौरान बोटिकोव का बेल्ट से गला घोंट दिया और भाग गया. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि हत्या एक घरेलू अपराध था और एक आपसी विवाद का परिणाम था.

संघीय जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि बोटिकोव का शव मिलने के तुरंत बाद संदिग्ध को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया गया. जांच समिति ने कहा कि कुछ ही देर में हमलावर की लोकेशन को ट्रैक कर लिया गया था. पूछताछ के दौरान, उसने आरोपों को कबूल कर लिया. आपको बता दें कि आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि उस पर एक गंभीर अपराध करने के आरोप में मुकदमा चला था. फिलहाल उसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जायेगा.

Tags: COVID 19, Murder, Russia, Scientist, Vaccine


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!